scriptसंबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा- शाहीनबाग नहीं यह तौहीनबाग है | Sambit Patra said It is Tauheen Bagh not Shaheen Bagh | Patrika News

संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा- शाहीनबाग नहीं यह तौहीनबाग है

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2020 05:50:10 pm

Submitted by:

Shivani Singh

शाहीनबाग प्रदर्शन पर संबित का हमला
कहा- यह शाहीनबाग नहीं दिशाहिन, तौहीनबाग है
पात्रा ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से सवाल भी किया

नई दिल्ली। नागरकिता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर साझा करते हुए पूछा है कि अगर ये वीडियो देश विरोधी नहीं है तो क्या है?।’

यह भी पढ़ें

हरियाणा: चलती कार में नाबालिग से दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार

संबित पात्रा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है, टदोस्तो, शाहीनबाग की असलियत देखें। वीडियो में कहा जा रहा है कि असम को इंडिया से काटकर अलग करना हमारी जिम्मेदारी है।’ वीडियो का कंटेट बताते हुए संबित ने कहा कि इसमें एक शख्स कह रहा है कि पटरी पर इतना मलबा डालो कि इंडिया की फौज असम जा न सके। अगर ये देश का विरोध नहीं है तो क्या है।

https://twitter.com/sambitswaraj/status/1220941534062960640?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो को साझा करने के तुरंत बाद दिल्ली भाजपा कार्यलय में संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वहां भी वीडियो जारी किया। संबित ने कहा, ‘शाहीनबाग में जिस प्रकार की बातें हो रही हैं, उसे दिशाहीन बाग कहना चाहिए। दिशाहीन बाग क्या, तौहीनबाग कहना चाहिए। बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदुस्तान की स्वतंत्रता को खत्म करने के लिए यहां साजिश रची जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो