अशोकनगर

जनपद क्षेत्र की 32 पंचायतें एससी, 4 एसटी व 29 ओबीसी को आरक्षित, 49 ही अनारक्षित

पंचायत आरक्षण: पंचायतों के पंच-सरपंच पदों पर हुआ आरक्षण, कई दावेदारों के टूट गए सपने।

अशोकनगरJan 28, 2020 / 09:52 am

Arvind jain

जनपद क्षेत्र की 32 पंचायतें एससी, ४ एसटी व 29 ओबीसी को आरक्षित, 49 ही अनारक्षित

अशोकनगर. जिले की चारों जनपद पंचायत क्षेत्रों की 357 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच पद पर आरक्षण की प्रक्रिया हुई। करीब दो महीने से पंचायत में सरपंच पद की दावेदारी कर रहे कई लोगों के सपने आरक्षण प्रक्रिया से टूट गए और लोगों ने इस पर आपत्तियां भी लगाईं।


अशोकनगर जनपद पंचायत क्षेत्र में 2011 की जनगणना एससी वर्ग की जनसंख्या 28.18 प्रतिशत, एसटी 3.86 प्रतिशत और ओबीसी 32.06 प्रतिशत है। जनपद क्षेत्र में 10 नवीन ग्राम पंचायतों का परिसीमन के गठन हुआ था। इससे जनपद क्षेत्र की 114 ग्राम पंचायतों में से 32 एससी, चार एसटी और 29 ग्राम पंचायतें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

वहीं जनपद क्षेत्र में सिर्फ 49 पंचायतें ही अनारक्षित हैं। इनमें भी सभी में आधे पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहींं 114 ग्राम पंचायतों मेें कुल पंच वार्ड 1564 है जिनमें एससी के लिए 445, एसटी के लिए 53 व ओबीसी के लिए 384 आरक्षित किए गए है। शेष वार्ड सामान्य वर्ग के लिए जिनमें आधे वार्ड महिलाओं के लिए रखे गए है।


अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित पंचायतें-
सरपंच पद पर एससी वर्र्ग आरक्षित ग्राम पंचायत झीला, धमना, सेजी, कुंदौरा, सिकंदरा, कूढ़ई, कचनार, अखाईकृष्ण, कजराई, नगेश्री, बाबूपुर, जुगया, गता शाढ़ौरा, रातीखेड़ा, नारायपुर। वहीं दियाधरी, करख्या, अखाईटप्पा, जलालपुर, खैजराकला, बरखेड़ा जागीर, बेरखेड़ी तूमैन, करियाखेड़ी, बरखेड़ा छज्जू, अमाही कचनार, गोरा, विजयपुरा, पलकाटोरी, सेमरी लोहाबाद, जलालपुर तूमैन, भौंराकाछी और शंकरपुर ग्राम पंचायत एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। एसटी वर्ग के लिए सहोदरी, कबीरा ग्राम पंचायत, जिसमें एसटी महिलाओं के लिए छापर और आमखेड़ा सूखा आरक्षित की गई है।

49 पंचायतें अनारक्षित रखी गई
अन्य पिछड़ा वर्ग में ककराई, सडूमरा, अमोदा, सिजावट, कोलुआ, भेंसरवास, तरावली, पड़रिया, मथनेर, बामोरी ताल, काकाखेड़ी, बरखेड़ा नाई, छीपोन, सेमरा बामोरा, बारमहु, रिजोदा, खिरिया गुमार, ककरुआ राय, मढखेड़ा, रांवसर, रैपरी, सेमरी शाहबाद, बरखेड़ा लाल, फतेहपुर, चिरोली, करैया बुद्धु, ज्ञानपुर, बमुरिया फूट, जतोली के लिए आरक्षित की गई हैं। शेष 49 पंचायतें अनारक्षित रखी गई हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.