मंदसौर

जिले में फैलता जा रहा स्क्रब टाइफस बुखार तो मलेरिया का आंकड़ा पहुंचा ३० पार

जिले में फैलता जा रहा स्क्रब टाइफस बुखार तो मलेरिया का आंकड़ा पहुंचा ३० पार

मंदसौरOct 13, 2019 / 03:21 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

मंदसौर.
जिले में बाढ़ के बाद लगातार गंभीर बीमारियों की जद में आमजन आ रहे है। इसमें सबसे अधिक मरीज स्क्रब टाइफस बुखार के आ चुके है। अब तक जिले में ५५ मरीज सामने आ चुके है। वहीं डेंगू के नौ तो मलेरिया के ३१ पॉजिटिव आ चुके है। लेकिन अधिकारियों द्वारा अब तक इन गंभीर बीमारियों पर नियंत्रण कैसे किया जाए। इसको लेकर केवल शिविर लगाने तक ही प्रयास सीमित है। जबकि हर साल इन गंभीर बीमारियों के मरीज सामने आते है।
४२ तक पहुंचा गांवों का आंकड़ा
स्क्रब टाइफस के शुक्रवार को छह मरीज पॉजिटिव सामने आए है। इनमें निपानिया, पिपलिया जौधा, धमनार, ईशाकपुर, फतेहपुर के मरीज है। इन मरीजों के पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या ५५ हो चुकी है। जिले में करीब ४२ गांवों में इस गंभीर बुखार के मरीज सामने आ चुके है। लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सख्त कदम अभी तक नहीं उठाए गए है।
९ मरीज डेंगू के तो ३१ मलेरिया के पॉजिटिव आए
जिलामुख्यालय पर शुक्रवार को जनकू पुरान निवासी १३ वर्षीय बालक को डेंगू पॉजिटिव आया है। विभाग द्वारा सर्वे भी करवाया गया है। वहीं इसके अलावा ३१ मरीज अब तक मलेरिया के पॉजिटिव आ चुके है। जिले में डेंगू और स्क्रब टाइफस, मलेरिया के मरीज बढऩे की संभावना है। वही जैसे-जैसे ठंड बढेगी वैसे ही स्वाइन फ्लू के वायरस की एक्टिव होने की भी संभावनाएं जताई जा रही है।
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.