scriptशफी के परिजनों ने भी लगाए अवैध निर्माण तोडऩे के लिए मजदूर | Shafi's family also put laborers to break illegal construction | Patrika News
मंदसौर

शफी के परिजनों ने भी लगाए अवैध निर्माण तोडऩे के लिए मजदूर

शफी के परिजनों ने भी लगाए अवैध निर्माण तोडऩे के लिए मजदूर

मंदसौरJan 19, 2020 / 11:39 am

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर
अंतराष्ट्रीय तस्कर मोहम्मद शफी के घर पर बने अवैध निर्माण को तोडऩे का काम चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा। नगरप ालिका कर्मियों के साथ-साथ तस्कर मोहम्मद शफी के परिजनों ने भी मजदूरों को अवैध तोडऩे के लिए लगाया। वहीं दूसरी ओर सुवासरा में शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे कार्रवाई को लेकर सवालिया निशान खड़े रहे है।
सीएसपी नरेंद्र सौलंकी ने बताया कि जी प्लस वन की अनुमति थी। उसके बाद जो भी निर्माण हुआ है। वह अवैध हुआ है। उसको तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। तस्कर शफी के परिजनों के द्वारा भी अवैध निर्माण तोडऩे के लिए मजदूर लगाए गए है। कार्रवाई आज भी जारी रहेगी। इसके अलावा सफेमा को लेकर भी कार्रवाईयां प्रस्तावित की गई है।
सुवासरा में गुमटियां हटा रही नप, शासकीय भूमि पर कब्जा नहीं
सुवासरा में एक माह पूर्व माफिया अभियान में कार्रवाई शुरु की गई थी। लेकिन यह कार्रवाई अब ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है। चौमेहला रोड सर्वे नंबर 918, 927 929, 934, 940, 1056, 1080, 1085, 1079, 1035, 1620, 1021, 1081, 1089, 613, 147, 1138, 928, 622, 972 और 920 इन 22 सर्वे नंबर पर अवैध हजारों बीघा जमीन पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है। प्रशासनिक अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी भी है। लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद द्वारा नए बस स्टेंड से लेकर पुराने बस स्टेंड तक गुमटी वालों के यहां लाइन डाली है। उसके बाद अतिक्रमण केा हटाया जाएगा। तहसीलदार सुनिल डाबर ने कहा कि लोकनिर्माण का अतिक्रमण है तो वे उसी विभाग वाले हटाएंगे। थानाप्रभारी समरथ सिनम ने कहा कि दुकानदारेां को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो