शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा - कांग्रेस दावा कुछ भी कर ले, नहीं मिलेगी कामयाबी
- उत्तर भारत में लोगों को कांग्रेस को नकार दिया।
- दक्षिण भारत में भी कांग्रेस को नहीं मिलेगी सफलता।

नई दिल्ली। देशभर के लोग आज मकर संक्रांति और पोंगल मना रहे है। इस अवसर पर तमिलनाडु के मदुरई में आयोजित जलीकट्टू में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शामिल हुए। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भले जी जलीकट्टू में शामिल होकर कुछ भी दावा कर लें, वो अपने मिशन में कामयाब नहीं होंगे।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तर भारत में कांग्रेस समाप्त हो चुकी है। अब दक्षिण भारत में लोग पार्टी से किनारा करने वाले हैं। कांग्रेस अपनी रीति-नीति की वजह से दक्षिण में कामयाब नहीं होगी। ऐसा इएलिए कि कांग्रेस नेता जो कहते हैं वो करते नहीं हैं।
राहुल ने केंद्र पर साधा था निशाना
बता दें कि शुक्रवार राहुल गांधी ने एक ट्विट कर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। साथ ही देशवासियों को मकर संक्रांति बधाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने आंदोलनरत किसान भाईयों को विशेष शुभकामनाएं दी थी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi