NCP नेता शरद पवार का बड़ा बयान, बोले- अगर कोई मांगेगा सीएम पद तो सोचेंगे
- महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी उठापटक जारी
- शिवसेना के सीएम पद के दावे पर शरद पवार का बड़ा बयान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी समीकरण काफी तेजी से बदल रहा है। सरकार गठन को लेकर नए-नए फॉर्मूले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर करीब-करीब सहमति बन गई है। लेकिन, इसी बीच शरद पवार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
NCP प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के सीएम पद के दावे पर कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करता है तो फिर वो उस पर विचार करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि मुख्यमंत्री को लेकर कोई पेंच फंसा हुआ है या फिर सारे समीकरण साफ हो चुके हैं। इसी बीच 17 नवंबर को शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सरकार गठन को लेकर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इधर, शनिवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह मुलाकात सरकार बनाने को लेकर नहीं बल्कि किसानों की समस्या को लेकर होगी। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अभी सरकार बनाने का दावा नहीं पेश किया जाएगा। यह मुलाकात किसानों की समस्या को लेकर होगी, क्योंकि महाराष्ट्र के किसान बेमौसम बारिश को लेकर काफी परेशान हैं। अब देखना यह है कि इस मुलाकात से सियासी समीकरण बदलते हैं या फिर कुछ और परिणाम सामने आता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi