राजनीति

सरकार नहीं टिकने वाले फडणवीस के बयान पर शिवसेना का तंज, कहा- भ्रम में हैं पूर्व सीएम

उद्धव ठाकरे आज लेंगे सीएम पद की शपथ
शिवसेना ने एक बार फिर देवेन्द्र फडणवीस पर कसा तंज

नई दिल्लीNov 28, 2019 / 12:34 pm

Kaushlendra Pathak

Uddhav Thackeray

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में गुरुवार का दिन बेहद खास है। राज्य में शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। वहीं, उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इन सबके बीच राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है। शिवसेना ने एक बार फिर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस पर तंज कसा है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए फडणवीस पर निशाना साधा। सामना के संपादकीय में छपे एक लेख में लिखा गया है कि देवेंद्र फडणवीस अब भी भ्रम में हैं। संपादकीय के अनुसार कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार नहीं टिकेगी, ऐसा कहना देवेंद्र फडणवीस का भ्रम है। शिवसेना का कहना है कि यह सरकार राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में विकास के मुद्दे पर बनने जा रही है। इतना ही नहीं संपादकीय में बीजेपी पर हमला बोला गया है।
शिवसेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहशत पैदा करके सरकार बनाने और गिराने का खेल पिछले पांच साल से चल रहा है, लेकिन महाराष्ट्र सब पर भारी पड़ गया। बीजेपी के झूठ और ढोंग से जनता चिढ़ गई थी, इसी वजह से इस सरकार का जन्म हो रहा है। जिन लोगों ने बाला साहेब को साक्षी मानकर झूठ बोलने का प्रयास किया, उस ढोंग से शिवसेना ने हाथ नहीं मिलाया। सरकारी बंगलों, सरकारी कार्यालयों और जांच एजेंसियों का प्रयोग किसी के खिलाफ साजिश के लिए बिल्कुल नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना-एनसीपी- कांग्रेस की तीन पहियों वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। क्योंकि, तीनों पार्टियों की विचारधारा में बहुत बड़ा अंतर है।

Home / Political / सरकार नहीं टिकने वाले फडणवीस के बयान पर शिवसेना का तंज, कहा- भ्रम में हैं पूर्व सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.