scriptअविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना का यू-टर्न, कहा समर्थन पर अभी नहीं हुआ फैसला | Shiv Sena on the motion of no confidence: decision on support not yet | Patrika News

अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना का यू-टर्न, कहा समर्थन पर अभी नहीं हुआ फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Jul 19, 2018 06:28:41 pm

Submitted by:

Prashant Jha

अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना ने कहा- समर्थन पर अभी नहीं हुआ फैसला

shiv sena

shivsena

नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार के पक्ष में शिवसेना के वोट करने वाली खबर में नया मोड आ गया है। खबर आ रही है कि शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर मोदी सरकार को साथ नहीं देगी। शिवसेना के संसदीय दल के नेता आनंद राव ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अभी तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। राव ने बताया कि शिवसेना के सांसद शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे, लेकिन उनका रुख क्या होगा, यह अभी तक साफ नहीं है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को इस संबंध में फैसला लेना है।
शिवसेना ने समर्थन का किया था वादा

गौरतलब है कि शिवसेना ने लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के मुद्दे पर मोदी सरकार को साथ देने का वादा किया था। लंबे अरसे से भाजपा के खिलाफ और कांग्रेस के साथ खड़ी शिवसेना ने आज साफ कर दिया है कि वो शुक्रवार को भाजपा के पक्ष यानी अविश्‍वास प्रस्‍ताव के खिलाफ मतदान करेगी। शिवसेना के इस निर्णय से भाजपा को बहुत बड़ी राहत मिली है। पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया है।
भाजपा को बड़ी राहत

इससे पहले पालघर उपचुनाव हारने के बाद से शिवसेना से भाजपा से लगभग नाता तोड़ लिया था। पार्टी महाराष्‍ट्र में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके बाद हाल ही में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह मुम्‍बई पहुंचकर उद्धव ठाकरे से उनके घर मातो श्री पर मुलाकात की थी। दो बार की मुलाकात में यह स्‍पष्‍ट नहीं हो हुआ कि एनडीए में सबसे पुराना सहयोगी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेगा या अलग-अलग। हालांकि मुम्‍बई से शाह के वापस लौटने के बाद शिवसेना से साफ कर दिया था कि वो इस बार चुनाव अकेले लड़ेगी। शिवसेना के इस रुख से भाजपा असमंजस में थी। एनडीए दरार से मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनने लगी थी। लेकिन शिवसेना के इस निर्णय से भाजपा ने राहत की सांस ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो