राजनीति

मोदी सरकार के साथ आई शिवसेना, कांग्रेस के अविश्‍वास प्रस्‍ताव का करेगी विरोध

अंतिम समय में शिवसेना ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव का विरोध करने का निर्णय लेकर भाजपा को बहुत बड़ी राहत दी है।

Jul 19, 2018 / 02:44 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। बुधवार को भले ही लोकसभा में टीडीपी का अविश्‍वास प्रस्‍ताव स्‍वीकार हो गया लेकिन इसका गिरना लगभग तय है। लंबे अरसे से भाजपा के खिलाफ खड़ी शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वो शुक्रवार को भाजपा के पक्ष यानी अविश्‍वास प्रस्‍ताव के खिलाफ मतदान करेगी। शिवसेना के इस निर्णय से भाजपा को बहुत बड़ी राहत मिली है। पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया है।
भाजपा को बड़ी राहत
इससे पहले पालघर उपचुनाव हारने के बाद से शिवसेना से भाजपा से लगभग नाता तोड़ लिया था। पार्टी महाराष्‍ट्र में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके बाद हाल ही में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह मुम्‍बई पहुंचकर उद्धव ठाकरे से उनके घर मातो श्री पर मुलाकात की थी। दो बार की मुलाकात में यह स्‍पष्‍ट नहीं हो हुआ कि एनडीए में सबसे पुराना सहयोगी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेगा या अलग-अलग। हालांकि मुम्‍बई से शाह के वापस लौटने के बाद शिवसेना से साफ कर दिया था कि वो इस बार चुनाव अकेले लड़ेगी। शिवसेना के इस रुख से भाजपा असमंजस में थी। एनडीए दरार से मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनने लगी थी। लेकिन शिवसेना के इस निर्णय से भाजपा ने राहत की सांस ली है।
मजबूत बनकर उभरेंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि बुधवार को मॉनसून सत्र शुरू हुआ था। मॉनसून सत्र के पहले दिन आंध्र के मुद्दे पर कांग्रेस समर्थित टीडीपी का अविश्‍वास प्रस्‍ताव भी सुमित्रा महाजन ने स्‍वीकार कर लिया। इस घटना के बाद विपक्षी खेमे में खुशी की लहर दौर गई। बुधवार से ही मैजिक नंबर को लेकर खींचतान भी शुरू हो गई। भाजपा ने बहुमत होने का दावा कल ही कर दिया था। आज शिवसेना ने भी समर्थन देने की घोषणा कर दी। इतना ही एआईएडीएमके ने भी मोदी सरकार के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। इन घटनाक्रमों के बाद यह तय हो गया है कि अब विपक्ष का अविश्‍वास प्रस्‍ताव गिर जाएगा। इस राजनीतिक उठापटक से मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव से पहले ताकत देने का काम करेगी।

Home / Political / मोदी सरकार के साथ आई शिवसेना, कांग्रेस के अविश्‍वास प्रस्‍ताव का करेगी विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.