scriptमहाराष्ट्र में झटका देने के बाद फिर बीजेपी के साथ शिवसेना, अब सिर्फ एक सवाल? | Shiv sena support BJP on citizenship Amendment bill in parliament | Patrika News

महाराष्ट्र में झटका देने के बाद फिर बीजेपी के साथ शिवसेना, अब सिर्फ एक सवाल?

locationनई दिल्लीPublished: Dec 09, 2019 03:52:10 pm

महाराष्ट्र में तीखे तेवर दिखाने के बाद बीजेपी के साथ शिवसेना
नागरिक संशोधन बिल को लेकर दिया समर्थन
कश्मीरी पंड़ितों को लेकर गृहमंत्री से पूछा सवाल

21.jpg
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लंबे संघर्ष और बीजेपी से मनमुटाव के बाद शिवसेना ने आखिरकार बीजेपी से अलग होने का मन बनाया और इसके बाद अपनी सरकार भी बनाई। लेकिन सरकार बनाने के कुछ दिन बाद ही एक बार फिर शिवसेना बीजेपी के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आई।
दरअसल शिवसेना की इस नरमी की वजह खास थी। नागरीकता संशोधन बिल को लेकर शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन दिया है। हालांकि कुछ बातों में अपनी नीति भी स्पष्ट कर दी है।

देश के 20 राज्यों में अगले 48 घंटों में बदल जाएगा मौसम, इस बार टूटेंगे ठंड के सारे रिकॉर्ड
https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवसेना नेता संजय राउत ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाना चाहिए। इसमें हम आपको साथ हैं।

लेकिन शिवसेना नेता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि, ‘गैरकानूनी घुसपैठियों को देश से बाहर फेंका जाना चाहिए। प्रवासी हिंदुओं को नागरिकता भी दी जानी चाहिए।’
अचानक देश के इस चर्चित नेता की बिगड़ी तबीयत, फिर अस्पताल में हुआ निधन, देश में शोक की लहर

कश्मीर पंड़ितों पर उठाया सवाल
उन्होंने आगे कहा कि ‘अमित शाह जी, वोट बैंक बनाने के आरोपों को विराम दें और उन्हें 25 वर्षों तक मताधिकार न दें। इस पर आप क्या कहते हैं? और हां, कश्मीरी पंडितों का क्या हुआ? क्या वह आर्टिकल 370 हटने के बाद वापस कश्मीर लौट गए।’

ट्रेंडिंग वीडियो