राजनीति

‘इस्लामिक प्रदेश’ बन गया है यूपी : शिवसेना

शिव सेना ने अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए
कहा कि कार्यक्रम का विरोध करने की बजाए भाजपा ने चुप रहना बेहतर समझा

Feb 08, 2016 / 10:21 pm

जमील खान

uddhav thackeray

मुंबई/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कार्यक्रम आयोजन पर अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधते हुए शिव सेना ने सोमवार को कहा कि प्रदेश ‘इस्लामिक प्रदेश’ बनता जा रहा है
और वोट बैंक की राजनीति के चलते राज्य सरकार ने राष्ट्र विरोधी काम शुरू कर दिया है।

शिव सेना ने अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा कि कार्यक्रम का विरोध करने की बजाए भाजपा ने चुप रहना बेहतर समझा। पार्टी ने मांग की कि जिन लोगों ने गुलाम अली के कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंजूरी दी, उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

शिव सेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे लेख में शिव सेना ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन पर ‘इस्लामिक यादव’ सरकार का कहना है कि हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए गुलाम अली के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। लेकिन, एकता को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों को बढ़ावा देने की क्या जरूरत है? लेख में कहा गया है कि भारत में भी कई मुस्लिम कलाकार मौजूद हैं जो मशहूर हैं।

लेख में आगे कहा गया है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए यादव सरकार ने वोट बैंक राजनीति के चलते पाकिस्तानी कलाकारों को बुलाकर राष्ट्र विरोधी कार्यक्रम शुरू कर दिया है। उत्तर
प्रदेश की समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए लेख में कहा गया है कि प्रदेश में कलाकारों की खान है, लेकिन सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पाकिस्तान के कोयले को पसंद करते हैं और हैरानी की बात नहीं होगी अगर अल्पसंख्यक समुदाय को
खुश करने के लिए यादव हाफिज सईद को भी उत्तर प्रदेश आने का न्योता दे सकते हैं।

संविधान से चलता है देश : मुख्तार अब्बास नकवी
गुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध करने पर केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में कहा कि देश को शिव सेना नहीं चला रही है। देश में कोई भी संस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकती है। नकवी ने कहा देश संविधान से चलता है। हमें पाकिस्तान की सभ्यता और संस्कृति से मुकाबला नहीं करना है।

Home / Political / ‘इस्लामिक प्रदेश’ बन गया है यूपी : शिवसेना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.