राजनीति

संजय राउत का बड़ा बयान, NDA की बैठक में शामिल नहीं होगी शिवसेना

शिवसेना ने बीजेपी को दिया एक और झटका
NDA की बैठक में शामिल नहीं होगी शिवसेना

Nov 16, 2019 / 06:57 pm

Kaushlendra Pathak

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है, लेकिन सरकार बनाने की पहल जारी है। शिवसेना, NCP और कांग्रेस पार्टी की लगातार बैठकें जारी है। आलम ये है कि शिवसेना के नेता खुलकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं और सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इसी बीच संजय राउत ने एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि NDA की मीटिंग में शिवसेना शामिल नहीं होगी।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि संसद के शीतालीन सत्र के शुरू से पहले दिल्ली में NDA की होने वाली बैठक में शिवसेना शामिल नहीं होगी। दरअसल, उनका इशारा था कि बीजेपी से शिवसेना का गठबंधन खत्म हो चुका है और NDA की किसी बैठक में शिवसेना शामिल नहीं होगी। गौरतलब है कि इससे पहले मोदी सरकार में शामिल शिवसेना का एक मात्र मंत्री अरविंद सावंत ने जब इस्तीफा दिया था तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी से गठबंधन खत्म होने का यही सबूत है। हालांकि, संजय राउत के इस बयान पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
https://twitter.com/ANI/status/1195616913235165184?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन खत्म हो चुका है। सरकार बनाने के लिए शिवसेना, NCP और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने जा रही है। इधर, बीजेपी भी सरकार बनाने की तैयारी में है। अब देखना यह है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कौन सी पार्टी कामयाब होती है और किसके सिर सीएम का ताज सजता है।

Home / Political / संजय राउत का बड़ा बयान, NDA की बैठक में शामिल नहीं होगी शिवसेना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.