scriptमोदी सरकार पर फिर बरसे उद्धव ठाकरे, इस बार माओवादी बहाना | shivsena slams modi government on naxal policies | Patrika News
राजनीति

मोदी सरकार पर फिर बरसे उद्धव ठाकरे, इस बार माओवादी बहाना

माओवादी नीतियों के बहाने एक बार फिर शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Sep 03, 2018 / 09:56 am

धीरज शर्मा

udhdhav

मोदी सरकार पर फिर बरसे उद्धव ठाकरे, इस बार माओवादी बहाना

नई दिल्ली। एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार हमला बोल रही शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उनके निशाने का बहाना मओवादी बने हैं। दरअसल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केंद्र सरकार को ये नहीं कहना चाहिए कि माओवादी उन्हें सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। मनमोहन सिंह सरकार को माओवादियों ने नहीं हटाया था। ये भारत की जनता थी जो उनकी नीतियों से नाराज थी और मौका मिलने पर उन्हें मजा चखा दिया।
इसरो का मिशन-19 इसी महीने होगा शुरू, ‘बाहुबली’ और ‘चंद्रयान-2’ की लॉन्चिंग पर रहेगी सबकी नजर

दरअसल एनडीए सरकार की नीतियों पर शिवसेना निशाना साधती रहती है। नोटबंदी पर रिजर्व बैंक के आंकड़ें जारी होते ही शिवसेना ने मोदी सरकार पर अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के मकसद से लाखों लोगों को एनडीए सरकार ने कतारों में खड़ा कर दिया। लेकिन इस बार शिवसेना ने माओवाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का मन बनाया है।
शिवसेना का कहना है कि केंद्र सरकार को ये नहीं कहना चाहिए कि माओवादी उन्हें सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। मनमोहन सिंह सरकार को माओवादियों ने नहीं हटाया था। ये भारत की जनता थी जो उनती नीतियों से नाराज थी और मौका मिलने पर उन्हें मजा चखा दिया।
मौसम विभाग का अलर्टः जनमाष्टमी पर दिल्ली-एनसीआर समेत 10 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, 15 सितंबर तक सक्रिय रहेगा मानसून

इंदिरा और राजीव ने जान देकर चुकाई कीमत

इंदिरा और राजीव गांधी ने कुछ खतरों को मोल लेने की कोशिश की और उन्हें अपनी जान के रूप में भुगतान करना पड़ा। लेकिन मोदी जी उस तरह के खतरों को मोल नहीं लेना चाहते हैं। अगर माओवादियों के पास वास्तव में ताकत होती तो वो पश्चिम बंगाल में नाकाम नहीं होते।

Home / Political / मोदी सरकार पर फिर बरसे उद्धव ठाकरे, इस बार माओवादी बहाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो