सीताराम येचुरी ने कहा - केरल में लागू नहीं होगा पुलिस संशोधन अधिनियम, कमजोर पड़े सीएम पी विजयन
- केरल में लागू नहीं होगा पुलिस संशोधन अधिनियम।
- सीपीएम महासचिव भी इसे लागे करने के खिलाफ।

नई दिल्ली। पुलिस के काम कामकाज को लोकतांत्रिक और पीपल फ्रेंडली बनाने के लिए केरल सरकार ने पुलिस एक्ट में संशोधन किया था। लेकिन संशोधित पुलिस एक्ट को लागू करने से सीएम पी विजयन पीछे हट गए हैं। माना जा रहा है कि खुद वामपंथी नेताओं सहित सहयोगी पार्टियों ने संशोधित एक्ट पर ऐतराज किया है। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि केरल में संशोधित अधिनियम को लागू नहीं किया जाएगा। पार्टी की ओर से सरकार को इस बाबत जरूरी प्रस्ताव भेजे गए हैं। अपने स्टैंड से पीछे कैसे हटा जाए ये प्रदेश सरकार की समस्या है न कि पार्टी की।
Kerala CM has said that amendments to Kerala State Police Act won't be implemented. The party had proposed (reconsideration) & the state government will now decide on how to go about it. How it will be handled is the business of the govt not the party: Sitaram Yechury, CPM https://t.co/m1wjJqNpXJ pic.twitter.com/KwWBaVIqUD
— ANI (@ANI) November 23, 2020
स्टैंड से पीछे हटे केरल के सीएम
एक दिन पहले सीएम पी विजयन ने कहा था कि राज्य सरकार इसे लागू करेगी। संशोधित पुलिस एक्ट निष्पक्ष मीडिया के खिलाफ नहीं है। न ही अब पुलिस आम लोगों को प्रताड़ित कर पाएगी। लेकिन सोमवार को सीएम विजयन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संशोधित पुलिस एक्ट को लेकर अलग-अलग विचार सामने आए हैं। इस पर उन लोगों द्वारा चिंता व्यक्त की गई जिन्होंने एलडीएफ का समर्थन किया और जो लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए खड़े थे। ऐसी स्थिति में सरकार का अब कानून में संशोधन करने का इरादा नहीं है। के
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi