राजनीति

बड़े लोगों को गले लगाना मोदी का शौक: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा
कि देश में कम और
विदेश में ज्यादा रहने वाले मोदी को बड़े-बड़े लोगों को गले लगाने का शौक है

Oct 04, 2015 / 10:26 am

सुनील शर्मा

Sonia Gandhi

नई दिल्ली। सोनिया गांधी ने सवाल उठाया कि क्या मोदी शासन में सांप्रदायिक झगड़े नहीं हुए हैं? क्या किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत मिली? क्या जनकल्याणकारी योजनाओं के मद में कटौती नहीं की गई? उन्होंने कहा कि मोदी शासन में उद्योगपतियों को छोड़ किसी का भला नहीं हुआ है। सोनिया ने कहा, “आरक्षण विरोधी जो बयान संघ और भाजपा की तरफ से आया है, मैं उसका पूरी ताकत से विरोध करती हूं। हम जाति आधारित आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था पर कायम हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैकेजिंग और रीपैकेजिंग के माहिर हैं। देश में कम और विदेश में ज्यादा रहने वाले मोदी को बड़े-बड़े लोगों को गले लगाने का शौक है। वह लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई हैं और बेरोजगारी बढ़ी है।

Home / Political / बड़े लोगों को गले लगाना मोदी का शौक: सोनिया गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.