scriptविपक्ष की ‘नोटबंदी स्टिंग’ ने खोली भाजपा की पोल, ‘चौकीदार की चौकीदारी’ पर उठाया बड़ा सवाल | sting Attack of opposition Before Loksabha Election Call Guard traitor | Patrika News

विपक्ष की ‘नोटबंदी स्टिंग’ ने खोली भाजपा की पोल, ‘चौकीदार की चौकीदारी’ पर उठाया बड़ा सवाल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 26, 2019 03:54:18 pm

Submitted by:

Dhirendra

टेप दिखाकर नोटबंदी के असली खेल का किया खुलासा
विपक्षी पार्टियों ने बाहर निकाला नोटबंदी का जिन्‍न
नोटबंदी के पीछे मोदी सरकार का मकसद कुछ और

united opposition

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष का स्टिंग अटैक, चौकीदारों को बताया गद्दार

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी पार्टियों ने नोटबंदी पर मंगलवार को एक साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान एक वेबसाइट का टेप जारी कर विपक्षी पार्टियों ने नोटबंदी के जिन्‍न को बाहर निकालने का काम किया। एक स्टिंग ऑपरेशन के इस टेप के आधार पर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने चुनाव से पहले चरण में मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया।
AAP और कांग्रेस में गठबंधन पर पीसी चाको बोले, राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला

बता दें कि नोटबंदी पर विपक्ष का यह टेप 31 मिनट का है। इस टेप के जरिए विपक्ष ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। टेप के आधार पर दावा किया जा रहा है कि कुछ पत्रकारों ने मिलकर नोटबंदी पर एक विशेष जांच की है।
गरीबों से पैसा लूटा

इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ चौकीदारों ने देश के साथ गद्दारी की है। इन गद्दारों ने आम आदमी की जेब से पैसा लूटने का काम किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की जीडीपी पीछे चली गई। किसानों और छोटे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा।
भाजपा की विजय संकल्प सभा का अंतिम दिन आज, शाह मुरादाबाद और राजनाथ दिल्‍ली में करेंगे संबोधित

https://twitter.com/ANI/status/1110460325457870849?ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी का मकसद कुछ और ही था। इसका लाभ भाजपा ने उठाया और नोटबंदी के दौरान बैंको से मिलीभगत कर गरीबों को लूटने का काम किया।
केंद्र पर बोला हमला

विपक्ष के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद के मनोज झा और शरद यादव शामिल हुए। इन नेताओं ने कॉन्‍फ्रेंस के दौरान एक वीडियो दिखाया और केंद्र सरकार पर हमला बोला।

ट्रेंडिंग वीडियो