scriptसुब्रमण्यन स्वामी ने लगाई जेटली की क्लास- ‘डंडा लेकर चलने वाला अर्थशास्त्र मेरी समझ नहीं आता’ | Subramanian Swami slams Arun Jaitley on price hike | Patrika News

सुब्रमण्यन स्वामी ने लगाई जेटली की क्लास- ‘डंडा लेकर चलने वाला अर्थशास्त्र मेरी समझ नहीं आता’

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2018 09:51:54 pm

उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के संदर्भ में बयान देते हुए कहा, ‘जेटली कौन सी भाषा में बात करते हैं मुझे समझ में नहीं आता।’

d

सुब्रमण्यन स्वामी ने लगाई जेटली की क्लास- ‘डंडा लेकर चलने वाला अर्थशास्त्र मेरी समझ नहीं आता’

नई दिल्ली। बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली को जमकर निशाने पर लिया है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के संदर्भ में बयान देते हुए कहा, ‘मुझे तो इनकी इकोनॉमिक्स समझ नहीं आती। जेटली जो बोलते हैं, कौन सी भाषा में बात करते हैं मुझे समझ में नहीं आता। यह अर्थशास्त्र की भाषा तो नहीं है।’
‘ऑडी-मर्सिडीज पर टैक्स लगाते तो फर्क नहीं पड़ता’

स्वामी बोले, ‘सवाल यह है कि सारी अर्थव्यवस्था पर पेट्रोल की कीमतों का असर पड़ रहा है। मान लीजिए कोई मर्सिडीज या ऑडी जैसी गाड़ियों पर टैक्स लगाते तो आम आदमी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जो उन्होंने किया इससे तो रेल, ऑटो रिक्शा सभी चीजों पर असर पड़ेगा। यह भी नहीं है कि कीमतें इतनी बढ़ गई है कि हमें टैक्स वसूलकर बराबर करना पड़ेगा।’
‘मुनाफा सहित 35 रुपए है पेट्रोल का दाम’

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर जहां मोदी सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद यह बयान दे चुके हैं कि कीमतों का बढ़ना या घटना सरकार के हाथ में नहीं है। ऐसे में स्वामी ने कहा, ‘मुनाफा सहित पेट्रोल का दाम 35 रुपया है। पांच रुपए और लगा लीजिए 40 रुपए हो जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी। कुछ मामलों में मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी देखना चाहिए।’
‘डंडा लेकर चलने वाला अर्थशास्त्र मेरी समझ में नहीं’

स्वामी ने इनकम टैक्स पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘आप टैक्स में छूट दीजिए और जनता से कहिए कि इसे खर्च करने की बजाय फिक्स डिपॉजिट में रखिए अन्यथा महंगाई बढ़ जाएगी तो जनता सहयोग करेगी और उत्साहित हो जाएगी। 1962 में महिलाओं ने देश की रक्षा के लिए अपने जेवर उतार कर दे दिए थे। इस प्रकार से लोगों को उठाना चाहिए। डंडा लेकर चलने वाला अर्थशास्त्र मेरी समझ में नहीं आती।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो