scriptरुपए का गिरना काले धन में बढ़ोतरी का संकेत : स्वामी | subramanyam sawmi comment on rupees fall | Patrika News

रुपए का गिरना काले धन में बढ़ोतरी का संकेत : स्वामी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 09:29:40 pm

Submitted by:

Prashant Jha

स्वामी ने दक्षिण गोवा में एक जनसभा में कहा, “रुपए में गिरावट आने की समस्या का अमेरिका से कुछ लेना-देना नहीं है।

subramanyam sawmi

रुपए का गिरना काले धन में बढ़ोतरी का संकेत : स्वामी

पणजी: भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रविवार को यहां कहा कि भारतीय रुपये में गिरावट हो रही है, क्योंकि देश में मौजूद मुद्रा काले धन के रूप में है। स्वामी ने दक्षिण गोवा में एक जनसभा में कहा, “रुपये में गिरावट आने की समस्या का अमेरिका से कुछ लेना-देना नहीं है। इसका कारण यह है कि बड़ी मात्रा में काला धन अब देश से बाहर जा रहा है। जब डॉलर के मुकाबले रुपए की अति आपूर्ति होगी तो, रुपए का अवमूल्यन तय है।”उन्होंने कहा, “जबतक अमरीका विश्व का सबसे विकसित देश बना रहेगा, डॉलर वैश्विक अर्थव्यवस्था का अगुवा लगातार बना रहेगा। जिस दिन इसका प्रभाव कम हो जाएगा, कोई और मुद्रा इसके स्थान पर आ जाएगी। इस समय डॉलर के सामने कोई चुनौती नहीं है।”

पेट्रोल की कीमत पर स्वामी दे चुके हैं अपनी राय

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ही सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर चुके हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर स्वामी का कहना है कि पेट्रोल की कीमत 40 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 10 सितंबर को पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद पर टिप्पणी करते हुए स्वामी ने कहा कि सरकार पेट्रोल की कीमतें इतनी नहीं बढ़ानी चाहिए जिससे लोग विद्रोह पर उतर आएं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री को पेट्रोलियम मंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए।

रुपए की चाल पर दिखेगा असर

विदेशी शेयर बाजार से मिलने वाले संकेत, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल, कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान का भी घरेलू शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा। बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति की अंतिम बैठक मंगलवार को शुरू होने जा रही है। पिछली बैठक में 19 सितंबर को बैंक ऑफ जापान अल्पकालिक ब्याज दर नकारात्मक 0.1 फीसदी पर स्थिर रखा था। आने वाले समय में रुपए की चाल पर असर पड़ेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो