नई दिल्लीPublished: Jul 11, 2023 10:59:58 am
Rajendra Banjara
उन्होंने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार और राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बीच विवादास्पद बातचीत से यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों दलों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं।
राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू और राजद के बीच विवाद की खबरों पर बयान जारी किया है। उन्होंने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार और राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बीच विवादास्पद बातचीत से यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों दलों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार फोन टैप कर रहे हैं। सुशील मोदी के मुताबिक कौन किसके संपर्क में है और किसको क्या हुआ है, सीएम को इन सब बातों की जानकारी है। विधायकों के फोन टैप होते नजर आ रहे हैं और खुफिया विभाग हर चीज पर नजर रखे हुए है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार बनने के 11 महीने बाद भी नीतीश कुमार राजद को स्वीकार्य हैं।