उत्तराखंड: सबसे पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश से काफी समय पहले अलग हुए राज्य उत्तराखंड की है, जहां 70 में से 47 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया और प्रचंड बहुमत हासिल किया। कांग्रेस पार्टी के खाते में 19, जबकि 2 सीटें बहुजन समाज पार्टी और इतनी ही सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली। इस तरह भाजपा को यहां अपना सीएम बनाना है, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि उत्तराखंड के मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी फिर से मुख्यमंत्री बना सकती है या नहीं। धामी को मुख्यमंत्री बनाने से पहले बीजेपी को ये भी सोचना होगा कि वे विधानसभा चुनाव हार गए हैं। ऐसे में उनको उपचुनाव जीतना होगा।
उत्तराखंड की पिछली पंचवर्षीय योजना की बात करें तो तीन मुख्यमंत्रियों ने शासन किया था। सबसे पहले बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को राज्य की बागडोर सौंपी थी, जबकि 2021 में बीजेपी ने सीएम का चेहरा बदल दिया था और 2017-21 तक सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस्तीफा देना पड़ा था।
ऐसे में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री की कमान मिली, लेकिन जल्द ही उनको भी इस्तीफा देना पड़ा था और फिर पुष्कर सिंह धामी को राज्य का सीएम नियुक्त किया गया। अब धामी ही इनमें से एकमात्र विकल्प नजर आ रहे हैं परंतु भाजपा ने अभी तक इसपर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है। इस बीच आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को अचानक दिल्ली बुलाया गया है। अब अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि इन दोनों में से किसी एक का नाम आज फाइनल किया जा सकता है जिसकी घोषणा आज विधायक दल की बैठक में की जाएगी।
गोवा: इस राज्य की बात करें तो यहाँ प्रमोद सावंत का फिर से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। दरअसल, प्रमोद सावंत के नेतृत्व में बीजेपी ने गोवा में बड़ी जीत दर्ज की है। इसके अलावा प्रमोद सावंत को जीते हुए 20 में से 17 विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है। उनके नाम पर मुहर लग गई है केवल आज औपचारिक घोषणा होनी है।
मणिपुर: मणिपुर की तो यहाँ सबसे अधिक सस्पेंस बना हुआ है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। यहाँ फाइनल निर्णय केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और और किरेन रिजिजू करेंगे। आज वो इसके लिए इम्फाल गए हैं। यहाँ एन बीरेन सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक टी. बिस्वजीत सिंह दो बड़े दावेदार हैं जिनमें से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है। बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में इनके नाम पर फाइनल मुहर लग सकती है।
इन अटकलों के बीच आज मणिपुर और गोवा के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है। गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसको लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात भी की है।