scriptअमित शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी : इन मुद्दों पर हुई बात, पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात | suvendu adhikari meets home minister amit shah in delhi | Patrika News

अमित शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी : इन मुद्दों पर हुई बात, पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2021 03:58:46 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान शुभेंदु ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की है।

suvendu adhikari meets amit shah

suvendu adhikari meets amit shah

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान शुभेंदु ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की है। शुभेंदु अधिकारी सोमवार को देर रात दिल्ली पहुंचे थे, आज उनकी अमित शाह से मुलाकात हुई है। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है।

यह भी पढ़ें

भारतीय वैज्ञानिक दंपती ने खोली चीन की पोल : वुहान लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस, शोध में दी ये अहम जानकारी


विपक्ष नेता बनने के बाद अमित शाह से पहली मुलाकात
अमित शाह के कार्यालय ने गृह मंत्री और पश्चिम बंगाल के नेता की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि शुभेन्दु अधिकारी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की पूर्व ममता बनर्जी सरकार में मंत्री थे। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वे तृणमूल कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल गए। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद शाह से अधिकारी की यह पहली मुलाकात है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें

एक्सपर्ट ने वैक्सीनेशन के हालात पर जताई चिंता, कहा- समय रहते नहीं सुधरे तो भयानक होगी तीसरी लहर!

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw

बंगाल के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे अमित शाह
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता अधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और बंगाल के कल्याण के लिए उनका आर्शिवाद मांगा। उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह बंगाल के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

पीएम मोदी और जेपी नड्डा से भी मिलेंगे
बताया जा रहा है कि अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते है। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मिल सकते है। पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो