scriptTaking tough steps becomes inevitable for discipline in the House: Dha | सदन में अनुशासन के लिए अपरिहार्य हो जाता है कठोर कदम उठानाः धनखड़ | Patrika News

सदन में अनुशासन के लिए अपरिहार्य हो जाता है कठोर कदम उठानाः धनखड़

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2023 07:04:09 am

Submitted by:

Suresh Vyas

- विपक्षी दलों पर उपराष्ट्रपति का परोक्ष प्रहार दूसरे दिन भी जारी

सदन में अनुशासन के लिए अपरिहार्य हो जाता है कठोर कदम उठानाः धनखड़
सदन में अनुशासन के लिए अपरिहार्य हो जाता है कठोर कदम उठानाः धनखड़

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सदन में हंगामे को लेकर विपक्षी दलों पर सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रहार किया। उन्होंने मंगलवार को भारतीय वन सेवा के 54वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बिना कहा कि कानून अपना काम कर रहा है तो भ्रष्टाचार करने वालों को ही आंच लग रही है। सरकार के हाल के कदमों से बिचौलिए-पावर ब्रोकर समाप्त हो गए हैं। कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए सड़क पर प्रदर्शन किया सही नहीं ठहराया जा सकता।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.