Tamilnadu : कमल हासन को लगा बड़ा झटका, MNM नेता अरुणाचलम ने थामा बीजेपी का हाथ
- बीजेपी ने दिया कमल हासन को शुरुआती झटका।
- ए अरुणाचलम ने छोड़ा कमल हासन का साथ।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सियासी मोर्चा खोलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु में भी अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने अपनी रणनीति के शुरुआती दौर में मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने एमएनएम के बड़े नेता ए अरुणाचल को पार्टी में शामिल कर लिया है। अरुणाचलम केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
Chennai: Makkal Needhi Maiam leader A. Arunachalam joins Bharatiya Janata Party in the presence of Union Minister and BJP leader Prakash Javadekar pic.twitter.com/wUh7Jfr6zC
— ANI (@ANI) December 25, 2020
ओवैसी से मिलाएंगे हाथ
बता दें कि अगले साल अप्रैल-मई में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन अभी से राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव में सक्रिय रोल अदा करने जा रहे अभिनेता से नेता बने कमल हासन राज्य के दूसरे सियासी दलों पर लगातार हमला कर रहे हैं। दूसरी तरफ कमल हासन की पार्टी एमएनएम असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठजोड़ करने की चर्चा जोरों पर है। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बिहार में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम से हाथ मिला सकती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi