खरगोन

टंट्या मामा की गुफा, भापसी कुंड झरना होंगे लोकप्रिय स्थल

जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर स्थापित इन पर्यटन स्थलों पर जुटाएंगे सुविधाएं

खरगोनJul 06, 2021 / 11:54 am

harinath dwivedi

‘देवबावली’ में हैं भगवान शिव और प्रकृति का अनोखा संगम, पहाड़, झरना, गुफा और औषधि की है भरमार …

खरगोन. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने तय किया है कि जिले में पर्यटन संवर्धन अभिसरण परियोजना लागू होगी। इसी कड़ी में अब जिले के पर्यटक स्थल सुविधायुक्त होंगे। ऐसे स्थान जो अब तक गुमनामी रहे रहे उन्हें पहचान मिलेगी। जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर झिरन्या विकासखंड की बिलखेड़ पंचायत में स्थापित टंट्या मामा गुफा स्थल व भापसी कुंड व झरने की काया भी सुधारी जाएगी। पयर्टक स्थलों को रमणीक बनाने के लिए सोमवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक हुई।
कलेक्टर ने बताया योजना के तहत मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, वित्त आयोग, सीएसआर, सांसद, विधायक निधि आदि से पर्यटन स्थलों पर मूलभुत सुविधाएं जुटाएंगे। फिलहाल एसडीएम को जिले के सभी पर्यटन स्थलों का चिन्हित करने व प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल ने बताया पर्यटन स्थलों को विकसित करने के बाद यहां लोक महोत्सव, खान पान महोत्सव, केम्पिंग, हेरिटेज वॉक, ट्रेकिंग, जंगल वॉक, रॉक क्लाइबिंग, पैराग्लाईडिंग, नौकायान जैसी गतिविधियां होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.