script

नीतीश कुमार पर तेजस्वी का पलटवार, कहा-आपके अंदर अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2019 05:12:21 pm

Submitted by:

Shivani Singh

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
कहा-किसी भी विषय पर करा लें बहस
नीतीश ने विरोधियों पर बिना नाम लिए साधा था निशाना

nitish.jpeg

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता देल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। तेजस्वी ने नीतीश के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को राजनीति का कखगघ भी नहीं आता वे भी उनके खिलाफ बोलते हैं।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बोले- सत्ता के लिए नहीं मुद्दों के लिए गठबंधन

नीतीश के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कई ट्वीट किए थे। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी कहते है मुझे कुछ नहीं आता? ठीक है चाचा, कुछ नहीं आता फिर क्यों मुझे उपमुख्यमंत्री बनाया था? मेरे विभागीय कार्यों को देखकर क्यों बेचैनी होने लगी थी? अगर आपको नेता प्रतिपक्ष के प्रति ऐसी अशोभनीय टिप्पणी करने में मानसिक सुख प्राप्त होता है तो कृपया आप ऐसा प्रतिदिन करिए।’

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1174993939478142976?ref_src=twsrc%5Etfw
बिहार के सीएम के खिलाफ तेजस्वी ने एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘नीतीश जी, मैं नेता प्रतिपक्ष हूं और आप मुख्यमंत्री। अगर आपके कुप्रबंधन, लूट और नाकामियों को जनता के समक्ष रखना आपको मेरा अज्ञान लगता है तो यह आपका अज्ञान है। ससम्मान कहता हूं जितनी मेरी उम्र है उससे कहीं ज्यादा आपका अनुभव। फिर भी आपकी पसंद के किसी भी विषय पर खुली बहस की विनम्र चुनौती देता हूं।’
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1174996104300990464?ref_src=twsrc%5Etfw
एक और ट्वीट में लिखा, ‘माफ करिए चाचा जी, मेरी उम्र भले ही कम हो। लेकिन आपकी तरह मैंने नीति, सिद्धांत और विचार का सौदा करना नहीं सीखा। आप 15 साल से CM हैं फिर भी आपके अंदर अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है। आपको विचार करने की जरूरत है कि आप में क्या कमी है। आपको सदैव बैसाखी की जरूरत होती है? इस पर भी जनता को कुछ बताइए।’
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1174998385960448001?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या कहा था नीतीश कुमार ने

kl09em1_nitish-kumar_625x300_17_july_19.jpg

दरअसल, नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जनता दल युनाइटेड की प्रदेश परिषद की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में बोलते हुए नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अक्सर कुछ लोग उन पर निजी हमला करते हैं। जिन लोगों को राजनीति की एबीसीडी नहीं आती वे भी मेरे खिलाफ बोलते हैं। इन लोगों को मीडिया में भी खूब जगह मिलती है।

ट्रेंडिंग वीडियो