नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी यादव, इस बात से अभी तक हैं नाराज
- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
- नीतीश कुमार से नाराज हैं युवा नेता तेजस्वी यादव।

नई दिल्ली। आज शाम जेडीयू प्रमुख और एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। दूसरी तरफ सूचना यह है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पटना में होने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। तेजस्वी यादव का यह फैसला चौंकाने वाला है। ऐसा इसलिए कि चुनाव के बाद सीएम किसी भी पार्टी का क्यों न बने शपथग्रहण समारोह में सियासी परंपरा मुताबिक सभी दलों के नेता वैचारिक और राजनीतिक दूरियों को भूलकर कार्यक्रम में शामिल होते हैं।
Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav will not attend the oath-taking ceremony of Bihar CM designate Nitish Kumar to be held in Patna today.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
(file pic) pic.twitter.com/R66n7qa3kb
3 साल बाद भी दूर नहीं हुई है तेजस्वी की नाराजगी
बता दें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सियासी स्तर पर छत्तीस का आंकड़ा है। यह आंकड़ा उस समय से जारी है जब जुलाई 2017 में नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने का निर्णय लिया था। नाराजगी की वजह स्वाभाविक है। ऐसा इसलिए कि 2015 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और आरजेडी एक साथ चुनाव लड़ी और सरकार बनाने में भी सफल हुई। लेकिन 2017 ने नीतीश ने आरजेडी से खुद को अलग कर लिया और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने में कामयाब हुए थे। तभी से तेजस्वी यादव यह कहते आए हैं कि वो नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाकर ही दम लेंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi