scriptतेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 परिणामः राज्य में छाई टीआरएस की लहर, पार्टी को मिले 46.9 फीसदी वोट | Telangana: TRS gets 46.9 percent votes | Patrika News

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 परिणामः राज्य में छाई टीआरएस की लहर, पार्टी को मिले 46.9 फीसदी वोट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 12, 2018 11:39:56 am

तेलंगाना के पहले विधानसभा चुनाव में मिले बंपर वोटों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को दमदार जीत में दिलाने मदद की। इस चुनाव में टीआरएस के हिस्से में 46.9 फीसदी मत आए।

telangana

तेलंगाना चुनाव परिणाम LIVE: पहले रुझान में कांग्रेस-टीआरएस एक-एक सीट पर आगे

हैदराबाद। तेलंगाना के पहले विधानसभा चुनाव में मिले बंपर वोटों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को दमदार जीत में दिलाने मदद की। इस चुनाव में टीआरएस के हिस्से में 46.9 फीसदी मत आए। पार्टी ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटें जीती, जो 97 लाख वोटों से थोड़ी ज्यादा हैं।
वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस के नेतृत्व में चार पार्टियों के गठबंधन पीपल्स फ्रंट को 32.8 फीसदी (67.95 लाख) वोट ही मिले। पीपल्स फ्रंट ने 21 सीटों पर बाजी मारी। इनमें अकेले कांग्रेस पार्टी ने 19 सीटें जीतीं। कांग्रेस का वोट प्रतिशत 28.4 फीसदी (58.83 लाख) रहा। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने दो सीटें जीती और उसका वोट प्रतिशत 3.5 फीसदी (7.25 लाख) रहा।
TRS
कांग्रेस ने तेलंगाना में 94 सीटों पर और तेदेपा ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा था। तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) को 0.4 फीसदी और सीपीआई को सिर्फ 0.5 फीसदी वोट मिले। भाजपा अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा। पार्टी को सात फीसदी वोट ही मिले।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) हैदराबाद में आठ में से सात सीटें जीतने में कामयाब रही। पार्टी को 2.7 फीसदी वोट मिले। अन्य पार्टियों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 2.1 फीसदी वोट, बहुजन वाम मोर्चे को 0.7 फीसदी, फॉरवर्ड ब्लॉक को 0.8 फीसदी, माकपा को 0.4 फीसदी और निर्दलियों को 3.3 फीसदी वोट मिले।
फॉरवर्ड ब्लॉक एक सीट जीतने में कामयाब रहा जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 1.1 फीसदी मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। राज्य में 2.8 करोड़ मतदाताओं में से 73.2 फीसदी मतदाताओं ने सात दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो