scriptTMC participated in meeting called by Congress President Kharge | टीएमसी का बदला रुख, काँग्रेस की मीटिंग में हुई शामिल | Patrika News

टीएमसी का बदला रुख, काँग्रेस की मीटिंग में हुई शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 02:35:43 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

TMC Changes Stance: राजनीति में अक्सर ही पार्टियों के रुख बदलते रहते हैं। और ऐसा ही हाल में टीएमसी के मामले में भी देखने को मिला है। हाल ही में टीएमसी ने अपना रुख बदलते हुए काँग्रेस की विपक्ष के लिए रखी मीटिंग में हिस्सा लिया। यह मीटिंग काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई थी।

mallikarjun_and_mamta.jpg

राजनीति में कब क्या मोड़ आ जाए, इस बारे में पहले से कोई भी कुछ नहीं कह सकता। राजनीतिक गलियारों में कब कौनसी पार्टी किस तरफ चली जाए, इस बारे में अंदाजा लगाना आसान नहीं है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला है जब टीएमसी (तृणमूल काँग्रेस - TMC) ने अपना रुख बदल लिया। पिछले कुछ समय से ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की टीएमसी पार्टी संसद में काँग्रेस (Congress) और उनके मुद्दों से दूरी बना कर चल रही है। पर टीएमसी ने अपना रुख बदलते हुए हाल ही में विपक्ष की एक मीटिंग (Opposition Meeting) में काँग्रेस के साथ हिस्सा लिया। यह मीटिंग काँग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुलाई थी। इस मीटिंग के बाद टीएमसी ने अपनी भी एक मीटिंग बुलाई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.