आज राहुल गांधी असम के पार्टी नेताओं से करेंगे बात, पीएम मोदी से की इस बात की अपील
- पीएम मोदी करें किसानों से बात।
- पार्टी नेताओं के साथ जमीनी हालात के बारे में करेंगे चर्चा।

नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों के दौरान सियासी तौर पर उत्तर.पूर्व भारतीय राज्यों में बीजेपी से पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने नए सिरे से अपने संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वयनार से सांसद राहुल गांधी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वह पार्टी की जमीनी हालात के बारे में जायजा लेंगे। साथ ही पार्टी नेताओं को आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए आगामी रणनीति के बारे में जानकारी देंगे।
Congress leader Rahul Gandhi to hold a virtual meeting with party leaders in Assam today.
— ANI (@ANI) November 30, 2020
पीएम करें किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बात
इससे पहले राहुल गांधी ने सिंधु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था। मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी और अंबानी की बढ़ाई। सच तो यह है कि काले कृषि कानूनों को सही बता रहे हैं वो किसानों के पक्ष में हल क्या खाक निकालेंगे। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार तीनों कानून तत्काल रद्द करे और पीएम मोदी स्वयं किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बात करें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi