scriptभारत बंद को TRS का समर्थन, KCR की बेटी कविता बोलीं – देश का किसान सुरक्षित नहीं | TRS supports Bharat bandh, KCR daughter Kavita says - country's farmer not safe | Patrika News

भारत बंद को TRS का समर्थन, KCR की बेटी कविता बोलीं – देश का किसान सुरक्षित नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2020 02:13:28 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

टीआरएस के कार्यकर्ता भारत बंद का समर्थन करेंगे ।
कृषि कानूनों में एमएसपी का जिक्र नहीं।

K Kavitha

टीआरएस के कार्यकर्ता भारत बंद का समर्थन करेंगे ।

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी के सियासी उभार और टीआरएस की लोकप्रियता में आई कमी के बाद तेलंगाना के सीएम केसीआर ने केंद्र विरोधी रुख का संकेत दिया है। केसीआर की पार्टी टीआरएस ने किसानों के भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। उनकी बेटी केविता ने कृषि कानूनों को लेकर बताया है कि हमने तीनों कानूनों का संसद में भी विरोध किया था। टीआरएस का विरोध पहले की तरह आज भी जारी है।
https://twitter.com/ANI/status/1335491041865056256?ref_src=twsrc%5Etfw
मंडी व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश

उन्होंने कहा कि कृषि संबंधी तीनों बिलों में से किसी में भी किसानों को एमएसपी जारी रखने का जिक्र तक नहीं है। इसके अलावा पहले जारी मंडी संरचना को कमजोर करने की प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में किसानों की फसलों की खरीदारी के लिए अन्य को वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। देश का किसान पूरी तरह से असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि टीआरएस के कार्यर्ता भारत बंद का खुलकर समर्थन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो