पन्ना

चेक करते ट्रक का पिछला टायर फटा, चालक-क्लीनर गंभीर रूप से घायल

चेक करते ट्रक का पिछला टायर फटा, चालक-क्लीनर गंभीर रूप से घायल

पन्नाApr 19, 2019 / 10:36 pm

Bajrangi rathore

truck accident in panna district

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के पवई थाना अन्तर्गत ग्राम शिकारपुरा के पास शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक का पिछला टायर फटने से चालक एवं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कटनी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर से बांदा (उत्तर प्रदेश) लोहे का सरिया लेकर जा ट्रक शिकारपुरा के पास सड़क किनारे खड़ा करने के बाद चालक व क्लीनर पंचम सिंह निवासी चंद्रनगर एवं कमलेश निवासी बमीठा टायर चेक करने लगे। इसी दौरान अचानक पिछला टायर फटने से चालक एवं क्लीनर गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी। डायल 100 ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर एमएल चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कटनी रेफर कर दिया है।
फर्नीचर बनाने की दुकान में वन अमले की कार्रवाई

देवेंद्रनगर नगर में अवैध रूप से संचालित फर्नीचर की दुकान में वन अमले ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान करीब 40 हजार रुपए कीमत की सागौन और सतकठा की लकड़ी बरामद की गई। इसके साथ ही फर्नीचर बनाने के करीब 30 हजार रुपए के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। एक सप्ताह के अंदर अवैध फर्नीचर कारोबारियों पर वन अमले की यह दूसरी छापामार कार्रवाई है।
जानकारी के अनुसार वन अमले को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बमुरी निवासी रज्जन विश्वकर्मा पिता रामसिपाही विश्वकर्मा अवैध रूप से सागौन की लकड़ी खरीदकर फर्नीचर बनाने और बेचने का कारोबार करता है। मामले की सूचना मिलने के बाद वन अमले ने रेंजर अखिल बंसल के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सागौन की 43 नग करीब 0.301 घन मीटर और सतकठा की 16 नग 0.166 घन मीटर सिल्ली व फर्नीजर जब्त की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.