भोपाल

सीएम-पीएम में राहत को लेकर ट्वीट वॉर,ओला-बारिश से 22 की मौत

MP में बेमौसम बारिश, आंधी और ओले गिरने से ओलों की बिछी चादर…

भोपालApr 18, 2019 / 08:02 am

दीपेश तिवारी

सीएम-पीएम में राहत को लेकर ट्वीट वॉर,ओला-बारिश से 22 की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार-बुधवार को अचानक बदले मौसम ने जानमाल का काफी नुकसान किया। बेमौसम बारिश, आंधी और ओले गिरने से प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं ऐसे में राहत को लेकर सीएम-पीएम में ट्वीट वॉर शुरू हो गया।

प्रदेश में ज्यादातर की मौत बिजली गिरने से हुई है। सबसे ज्यादा चार मौत धार में हुई है। ओलों से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। सागर, दमोह सहित कुछ जिलों में ओले बेर के आकार के गिरे।

कई जिलों में खरीदी केन्द्रों में रखा गेहूं भीग गया। राज्य सरकार ने इसे लेकर हाईअलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में बने चार सिस्टम के कारण ऐसी स्थिति बनी थी, जो अब कमजोर पड़ रहा है।

ओलों की बिछी चादर:
गुना में बुधवार को बारिश के साथ पड़े ओलों से कश्मीर जैसा दृश्य बना गया। यहां ऐसा लग रहा था मानों ओलों की चादर बिछ गई हो।

कहां कितनी मौतें
04धार, 03इंदौर, 03शाजापुर, 02 खरगोन, 02 सीहोर, 02 रतलाम, 02 राजगढ़ जबकि अलीराजपुर, सिवनी, बड़वानी, छिंदवाड़ा में 1-1 मौत हुई हैं।

इधर, सीएम ने ट्वीट कर कहा- मोदीजी आप गुजरात के ही नहीं पूरे देश के पीएम हैं…
राहत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम कमलनाथ में मंगलवार को ट्वीट वॉर जैसी स्थिति बन गई। मोदी ने चार ट्वीट किए।

कमलनाथ ने तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि आपकी संवेदनाएं केवल गुजरात तक सीमित हैं, लेकिन लोग यहां भी बसते हैं।

इसके बाद मोदी ने मध्यप्रदेश को भी राहत राशि देने की बात कही। कमलनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की।

कमलनाथ: सरकार दुख की इस घड़ी में पीडि़त परिवार के साथ है।


मोदी: गुजरात में दो-दो लाख रुपए पीडि़त परिवारों को देंगे।


कमलनाथ: मोदीजी, आप देश के पीएम हैं ना कि गुजरात के। यहां भी दस से अधिक मौत हुई है, लेकिन आपकी संवेदनाएं गुजरात तक हैं।

मोदी: मध्यप्रदेश, राजस्थान, मणिपुर सहित देश के अन्य हिस्सों में जनहानि पर दो लाख रुपए देंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.