सत्ता संभालते ही महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने लगाया पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ब्रेक
- ठाकरे ने जोर देकर कहा कि बदले की भावना से काम नहीं करेंगे।
- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री।
- इससे पहले मुंबई मेट्रो-3 में कार शेड परियोजना पर दिया फैसला।

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री उद्ध ठाकरे ने एक बड़ी घोषणा की है। ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार 1.10 लाख करोड़ रुपये की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा करेगी। इससे कुछ घंटों पहले ही ठाकरे ने महाराष्ट्र की पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के आरे कॉलोनी में प्रस्तावित मुंबई मेट्रो-3 में कार शेड परियोजना पर रोक लगा दी थी।
BIG BREAKING: इस दिग्गज एक्टर के बाद अब इस मशहूर अभिनेत्री ने थामा बीजेपी का हाथ... #BJP
ठाकरे ने जोर देकर कहा, "हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। हम बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे, जैसा कि हमने मुंबई मेट्रो परियोजना पर रोक नहीं लगाई है।"
लगभग 1.10 लाख करोड़ रुपये के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) 0.1 प्रतिशत की ब्याज दर पर 50 साल के लिए 81 प्रतिशत ऋण दे रही है।
नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन (एनएचएसआरसी) इस परियोजना की निष्पादन एजेंसी है, जिसमें महाराष्ट्र और गुजरात 5,000 करोड़ रुपये इक्विटी में और केंद्र सरकार 10,000 करोड़ रुपये देगी।

फिलहाल, परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, और राज्य के पालघर के कुछ हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है। यह परियोजना 2023 तक पूरी होनी है।
ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज होने की जानकारी होने के बाद राज्य की आर्थिक स्थिति पर सरकार जल्द ही श्वेत पत्र जारी करेगी।
ठाकरे ने कहा, "हमने सभी वर्तमान विकास कार्यों, कीमतों, अवरोधों और अंतिम तिथि संबंधी सभी जानकारियां मांगी हैं। यह मिलने के बाद हम निर्णय लेंगे कि किस परियोजना को वरीयता देनी है और क्या जिन परियोजनाओं को अभी वरीयता पर पूरा किया जा रहा है, वे वास्तव में जरूरी हैं।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खजाने के कुल कर राजस्व में महाराष्ट्र 40-45 प्रतिशत योगदान करता है।
ठाकरे ने कहा, "अगर हमें इस पर दो सालों तक छूट मिल जाए तो महाराष्ट्र का पूरा कर्जा खत्म किया जा सकता है। इस मुश्किल समय में हम केंद्र से सहयोग की उम्मीद करते हैं।"
प्रदेश की विपक्षी पार्टियों से राजनीति नहीं करने का आग्रह करते हुए ठाकरे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि बतौर नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस भी अपने पद का उपयोग राज्य के हित में करेंगे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता पिछली सरकारों से भिन्न है और यह बिना माहौल बिगाड़े विकास करने पर केंद्रित है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi