राजनीति

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, शिवसैनिक बनेगा सीएम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सियासी सरगर्मी
उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान
अब नए कलेवर में शिवसेना करेगी जनता की सेवा

नई दिल्लीOct 08, 2019 / 08:35 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव -2019 को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। धूआंधार प्रचार के जरिये जनता से संवाद बनाने की कोशिश की जा रही है। प्रचार अभियान के बीच शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक दिन शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा। उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि उनके बेटे सक्रिय राजनीति में आ गये हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राजनीति से रिटायर हो गया हूं।
अभी बहुत कुछ बाकी है
शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत कुछ बाकी है।

शिवसेना ने समय के साथ अपनी सोच और कामों में भी बड़े बदलाव किए हैं लेकिन मूल वही है।
यही नहीं उन्होंने कहा कि युवा सोच के साथ शिवसेना अपने अनुभव को जनता के काम में लाएगी।

ठाकरे ने विश्वास व्यक्त किया कि शिवसेना कार्यकर्ता एक दिन राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही।
ठाकरे ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा से गठजो़ड़ ना करने के मामले में अब बात करने का कोई मतलब नहीं हैं।

इस बार महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर हम भाजपा से गठजोड़ कर 124 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
बाकी कुछ सीटें गठबंधन के अन्य दलों को दी जाएंगी।

ठाकरे ने इंटव्यू में कहा कि मैंने अपने पिता बाला साहेब ठाकरे से वादा किया था कि एक दिन शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा।

Home / Political / शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, शिवसैनिक बनेगा सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.