राजनीति

बिहार के वैशाली में अमित शाह बोले- CAA के विरोध में कांग्रेस और ममता एंड कंपनी ने हिंसा और दंगे कराए

बिहार के वैशाली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नागरिकता कानून पर जारी प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस को घेरा।
 

Jan 16, 2020 / 06:12 pm

Prashant Jha

बिहार के वैशाली में अमित शाह बोले- CAA के विरोध में कांग्रेस और ममता एंड कंपनी ने हिंसा और दंगे कराए

नई दिल्ली। बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून पर जारी प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस को घेरा। वैशाली में नागरिकता कानून को समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश आजद होने के बाद जो हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन पाकिस्तान और बांग्लादेश में थे, वह अब 3 प्रतिशत भी नहीं बचे हैं। शाह ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं का धर्मान्तरण कराए गए, उनकी हत्याएं की गई, जिसके बाद डरे सहमे शरणार्थी वहां से पलायन करने लगे।

नागरिकता कानून से नहीं छिनेगी किसी की नागरिकता- शाह

राहुल बाबा और लालू यादव बताना चाहिए कि आखिर वहां इनकी तादाद कम कैसे हो गए। अमित शाह ने कहा कि देश को गुमराह करते हुए नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस और ममता एंड कंपनी ने देश में हिंसा और दंगे फैलाएं। शाह ने कहा कि सरकार ने साफ कर दिया है कि नागरिकता कानून के तहत किसी की नागरिकता नहीं छिनी जा रही, बल्कि पड़ोसी देशों में प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी।

Home / Political / बिहार के वैशाली में अमित शाह बोले- CAA के विरोध में कांग्रेस और ममता एंड कंपनी ने हिंसा और दंगे कराए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.