राजनीति

Uttarakhand में नए सीएम की तलाशः विधायक दल की बैठक से पहले तीरथ रावत ने किया इस बात का दावा

Uttarakhand Political Crisis विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्रियों में से ही किसी एक चेहरे पर बीजेपी दांव खेल सकती है

नई दिल्लीJul 03, 2021 / 02:31 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ( Tirath Singh Rawat ) के इस्तीफे के बाद अब सबकी नजरें अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर टिकी हैं। इस बीच उत्तराखंड में 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। बैठक से ठीक पहले देहरादून में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमारे केंद्रीय नेता यहां आए हैं। वे अब आगे का रास्ता तय करेंगे। यह निश्चित है कि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज़ करेगी।
बैठक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Narendra Singh Tomar ) उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड पहुंचकर मीडिया से सवालों के जवाब में तोमर ने कहा कि, अभी तो यहां आया ही हूं।

यह भी पढ़ेंः तीन दिन और दो खास मुलाकातों के बाद इस्तीफे के लिए राजी हुए तीरथ सिंह रावत, जानिए पूरा घटनाक्रम

https://twitter.com/AHindinews/status/1411239105598345218?ref_src=twsrc%5Etfw
तीन बजे विधायकों के साथ बैठक होनी है। इस दौरान सबसे चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही कुछ फैसला होगा। वहीं विधायक दल की बैठक के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और नरेंद्र तोमर बीजापुर गेस्ट पहुंचे हैं। इस दौरान रावत ने कहा बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी।
इस बीच खबर आ रही है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय में जश्न का माहौल है। यहां बीजेपी कार्यकर्ता और त्रिवेंद्र सिंह रावत समर्थक मिठाई बांटकर जश्न मना रहे हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि केंद्रीय नेतृत्व एक बार फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत को कमान या फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1411224931103166469?ref_src=twsrc%5Etfw
हंस के आगे बढ़ गए
उत्तराखंड पहुंचने पर जब उनसे सीएम नाम को लेकर ये पूछा गया कि आप दिल्ली से कोई बंद लिफाफा लाएं हैं, तो जवाब देने के बजाए जोर से हंसते हुए तोमर आगे बढ़ गए।
बता दें कि तोमर पार्टी के पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि तोमर के साथ ही बीजेपी महासचिव डी पुरंदेश्वरी भी की उपस्थिति भी पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक के तौर पर रहेगी।
https://twitter.com/ANI/status/1411194731820843014?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1411168519232778241?ref_src=twsrc%5Etfw
सभी विधायकों को मौजूद रहने का निर्देश
देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में आज दोपहर 3 बजे से होने वाली बैठक के लिए राज्य में भाजपा के सभी विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के लिए 9.50 बजे की फ्लाइट से नरेंद्र तोमर उत्तराखंड रवाना हो चुके हैं।

विधायकों में से ही चुना जाएगा अगला सीएम
भाजपा की तरफ से यह भी कहा गया था कि इस बार विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाएगा। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व मंत्रियों में से ही अगले सीएम के नाम पर मुहर लग सकता है। ये मुहर शनिवार को ही लगेगी या फिर इसमें और समय लग सकता है, इस राज से पर्दा तो विधायक दल की बैठक के बाद ही उठेगा।
यह भी पढ़ेँः उत्तराखंड में सियासी संकट गहराया, सीएम तीरथ सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश

4 साल चार महीने में 2 सीएम
दरअसल उत्तराखंड में इस बार बीजेपी के लिए बड़ी चुनौतियां रहीं। पांच वर्ष के कार्यकाल में चार वर्ष चार महीने में ही पार्टी को दो सीएम बनाने पड़े। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहां चार साल बतौर सीएम कमान संभाली वहीं तीरथ सिंह रावत को महज चार महीने में ही नाटकीय घटनाक्रम के बीच इस्तीफा देना पड़ा।

Home / Political / Uttarakhand में नए सीएम की तलाशः विधायक दल की बैठक से पहले तीरथ रावत ने किया इस बात का दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.