scriptउत्तराखंडः कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से की अपने पूर्व विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग | Uttarakhand: Congress asks suspension of Purola MLA Rajkumar membership | Patrika News
राजनीति

उत्तराखंडः कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से की अपने पूर्व विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग

कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष से पिछले रविवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पुरोला विधायक राजकुमार की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की है।

mp_congress.jpg

Uttarakhand: Congress asks suspension of Purola MLA Rajkumar membership

देहरादून। देश के तमाम राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले अब कांग्रेस काफी सख्त तेवर में आती नजर आ रही है। पंजाब में ताजा घटनाक्रम के बाद अब कांग्रेस ने उत्तराखंड में बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने एक पूर्व विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है, “जैसा की आपको यह पहले से ही पता है कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राजकुमार है। राजकुमार कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न पर विधायक निर्वाचित हुए थे। उनके द्वारा बिना विधानसभा सदस्य पद से त्याग दिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई है।”
उन्होंने आगे लिखा, “चूंकि राजकुमार वर्तमान कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न पर निर्वाचित विधायक हैं और बिना पार्टी की सदस्यता व विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दिए, भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार राजकुमार के विरुद्ध संविधान में उल्लिखित दल-बदल कानून के तहत ना केवल उनकी मौजूदा विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी जानी चाहिए, बल्कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।”
https://twitter.com/ANI/status/1440273276584947715?ref_src=twsrc%5Etfw
गोदियाल ने आगे लिखा, “कांग्रेस पार्टी आपसे मांग करती है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा भारतीय संविधान
में उल्लिखित दल-बदल कानून के मुताबिक राजकुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी वर्तमान विधानसभा सदस्यता
समाप्त करने और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने का कष्ट करना चाहेंगे।”
दरअसल, पिछले सप्ताह रविवार को उत्तरकाशी की पुरोला सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने कांग्रेस के पंजे को छोड़कर भाजपा का कमल थाम लिया था। अगले वर्ष होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक के इस कदम को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना गया था।
हालांकि उस वक्त गणेश गोदियाल ने कहा था कि राजकुमार पार्टी में एक कमजोर कड़ी थे, जो समय से पहले ही टूट गए। उन्होंने आगे कहा था कि राजकुमार ने जनादेश ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र की जनता का भी अपमान किया है। उन्होंने भाजपा पर भी तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा का इसमें पुराना इतिहास रहा है। पार्टी उत्तराखंड ही नहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा समेत अन्य राज्यों में धन का लालच देकर विपक्षी दल के विधायकों को तोड़ने में जुटी रही है।

Hindi News / Political / उत्तराखंडः कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से की अपने पूर्व विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो