scriptदेवभूमि में रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा साल 2019 | Uttarakhand: Year 2019 will be celebrated as the employment year | Patrika News

देवभूमि में रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा साल 2019

locationनई दिल्लीPublished: Feb 21, 2019 04:52:24 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

रोजगार व स्वरोजगार को बढ़़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता
‘युवा उत्तराखंड-रोजगार एवं उद्यमिता की ओर’ कार्यक्रम का होगा आयोजन
युवाओं को दी जाएगी रोजगार के बारे में जानकारी

uttrakhand

देवभूमि में रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा साल 2019

देहरादून। प्रदेश में रोजगार व स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड में साल 2019 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों, नीतियों व रोजगार के अवसर में युवाओं को जागरूक किया जाएगा। ‘युवा उत्तराखण्ड-रोजगार एवं उद्यमिता की ओर’ कार्यक्रम परेड ग्राउंड़ 6 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पिछले दो वर्षों में सरकारी सेवाओं व अन्य विभागों के माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कितना रोजगार सृजन किया गया, इसका सेक्टर वाइज ब्योरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के किन अन्य क्षेत्रों में रोजगार की अधिक संभावनाएं हैं, इसके लिए युवाओं को जागरूक किया जाए। साथ ही प्रदेश में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए जो नीतिगत परिवर्तन किए हैं, उनकी जानकारी भी युवाओं को दी जानी चाहिए। राज्य में पर्यटन, कृषि, उद्यमिता, सहकारिता व अन्य क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जो कार्य हो रहे हैं, युवाओं को विभिन्न प्रचार माध्यमों से इनकी जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अधिक अवसर मिलें, इस संबंध 6 मार्च 2019 को होने वाले कार्यक्रम ‘युवा उत्तराखंड रोजगार एवं उद्यमिता की ओर’ के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए। इस आयोजन के लिए उच्च शिक्षा के साथ उद्योग, तकनीकि शिक्षा, श्रम, सेवायोजन, पर्यटन आदि विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।
इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह, राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव राधिका झा, हरबंस सिंह चुघ, आर मीनाक्षी सुदंरम, रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीसी मलकानी, उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो