इसके अलावा अगर किसी वस्तु में वास्तु शास्त्र का दोष लग जाता है। तो वह आपके घर की कलह व आर्धिक तंगी का मुख्य कारण बनता है। जिसकी वजह से परिवार के सभी सदस्य मानसिक तनाव का सामना करते हैं। इसके चलते आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर में कुछ ऐसी वस्तुओं को शामिल कर सकते हैं। जिसे घर में रखने से वास्तु शास्त्र का दोष दूर रहेगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या हैं वो चीजें जिन्हें घर में रखना शुभ माना जायेगा।
नौकरी व तरक्की के लिए अपनाएं ये उपाय
अगर आप अपनी नौकरी में मनचाहा प्रमोशन व कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं तो आप घर में लक्ष्मी और कुबेर की तस्वीर को साथ में लगाएं। माना जाता है कि लक्ष्मी और कुबेर दोनों ही धन के देवता हैं। यही वजह हैं कि घर में या व्यवहारिक प्रतिष्ठान में मूर्ति को रखने से हमेशा ही आय के स्त्रोत में बढ़ोतरी होती है और कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
घर की तरक्की में ममद करेगी ये वस्तु
आपकी कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी घर में रुपये पैसे की कमी हो रही है तो आप अपने घर में एकाक्षी लाएं। फिर किसी शुभ दिन जैसे दीपावली, गंगा, दशहरा व रवि पुष्प यग में लाल रेशमी कपड़े से बांधकर लक्ष्मी जी की पूजा करते हुए कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। पूजा होने के बाद नारियल को पूजा घर में ही रखलें और रोजाना लक्ष्मी का रूप मानकर इसकी पूजा करें। इस प्रकार घर में माँ लक्ष्मी की कृपा और घर मे। सुख समृद्धि की वृद्धि होती रहती है।
कर्ज से भी मिलती है मुक्ति
अगर आप पर किसी का कर्जा चढ़ गया है और आप लाख कोशिशों के बावजूद भी उसे नहीं चुका पा रहे हो तो आप अपने घर के उत्तर दिशा की तरफ सुराही या मटके में पानी भरकर रखें। एक बात का ध्यान रखें कि जब भी मटके या सुराही का पानी खत्म न हो पाए। अगर आप ऐसा करोगे तो आपको जल्द ही कर्जे से मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही आपके धन में भी बढ़ोतरी होगी।
पद-प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि
हम सभी चाहते हैं कि समाज में हमारा मान सम्मान रहे। इसके लिए आप अपने घर के ड्राइंगरूम में संत- महात्माओं की तस्वीर आशीर्वाद लेते हुए लगाए। इसके अलावा घर में सरसों के तेल में लॉग डालकर जलाए। गरीबों को हमेशा जरूरत की चीजें दें। ऐसा करना आपके लिए कार्यकारी होता हैं। जिससे आपको हर कार्य में सफल मलेगी।