राजनीति

मक्का मस्जिद विस्फोट पर एनआईए कोर्ट का फैसला हिन्दू-द्रोहियों को तमाचा : विहिप

विहिप ने कहा असली अपराधियों के छूटने पर यदि कोई सर्वाधिक प्रसन्न हुआ था, तो वह था पाकिस्तान, जिसके लोग आसानी से भागने में सफल रहे।

Apr 16, 2018 / 05:13 pm

Chandra Prakash

नई दिल्ली। मक्का मस्जिद विस्फोट मामले एनआईए की विशेष अदालत ने सोमवार को एक अहम फैसले में सभी पांच आरोपियों को बरी कर दिया। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने कहा कि मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में आए अदालत ने हिन्दू द्रोही कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के मुंह पर करारा तमाचा करार दिया है।
‘यूपीए सरकार ने अपराधियों को बचाया’
कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि हिन्दू आतंकवाद का शिगूफा रच कर निर्दोष हिन्दुओं को फंसाने के षडयंत्र की आड़ में विस्फोट करने वाले वास्तविक अपराधियों को बचा ले गई तत्कालीन कांग्रेस सरकार। असली अपराधियों के छूटने पर यदि कोई सर्वाधिक प्रसन्न हुआ था, तो वह था पाकिस्तान, जिसके लोग आसानी से भागने में सफल रहे।
खुल गई कांग्रेस की कलई
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल की तरफ से जारी बयान में कुमार ने यह भी कहा है कि इस फैसले से मुस्लिम तुष्टीकरण की आड़ में हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक तथा जांच एजेंसियों को राजनैतिक मोहरा बनाने की तत्कालीन सरकार की घृणित नीति की भी कलई खुल गई है।
मक्का मस्जिद विस्फोट के सभी आरोपी बरी
बता दें कि एनआईए की एक अदालत ने वर्ष 2007 में यहां की मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट मामले के सभी पांचों आरोपियों को सोमवार को बरी कर दिया। इस आतंकवादी घटना में जान गंवाने वाले नौ लोगों के परिजन 11 साल से न्याय की उम्मीद लगाए हुए थे, मगर उन्हें निराशा हाथ लगी है, क्योंकि ये पांच निर्दोष हैं तो दोषी कौन है, इसका जवाब उन्हें नहीं मिल पाया है। 18 मई, 2007 को प्रतिष्ठित चारमीनार के पास स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान शक्तिशाली विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के 11 साल बाद अदालत ने पाया है कि इन अभियुक्तों के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है।

Home / Political / मक्का मस्जिद विस्फोट पर एनआईए कोर्ट का फैसला हिन्दू-द्रोहियों को तमाचा : विहिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.