राजनीति

VIDEO: चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने दिया नया नारा- ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास’

भारत के अल्पसंख्यकों अब केवल वोट बैंक नहीं माना जाएगा।

नई दिल्लीMay 26, 2019 / 01:35 pm

Dhirendra

modi

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए सांसदों से कहा कि अभी तक हमारा लक्ष्‍य था सबका साथ और सबका विकास। अब इसमें संशोधन करते हुए सबका विश्‍वास भी जोड़ दिया है। उन्‍होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्‍य होगा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास।
JDS ने पार्टी नेताओं पर टीवी शो में भाग लेने और मीडिया में बयान देने पर लगाया रोक

इसके साथ ही उन्‍होंने पार्टी के सांसदों से कहा कि अल्‍पसंख्‍यकों में असुरक्षा की भावना को कुछ लोगों ने जन्‍म दिया है उसके बुलबुले को फोड़ने की जरूरत है। इसलिए अब हमें उनका भी विश्‍वास जीतना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के गरीबों के साथ विश्वासघात किया है। भारत के अल्पसंख्यकों के साथ भी ऐसा ही हुआ है जिन्हें केवल वोट बैंक माना गया लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
कांग्रेस को लेकर अटलवाणी साबित हुई सच, दो दशक पहले कर दी थी भविष्यवाणी

Home / Political / VIDEO: चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने दिया नया नारा- ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.