script

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता के घर छापा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2020 04:00:40 pm

विभाग ने पहले राज्य सरकार से ली थी अनुमति।
कांग्रेस ने बताया राजनीति से प्रेरित कदम।
प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस द्वारा की गई कार्रवाई।

raid
तिरुवनंतपुरम। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता वीएस शिवकुमार के आवास पर छापा मारा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शिवकुमार के तिरुवनंतपुरम स्थित आवास पर यह छापेमारी की गई। कांग्रेस ने इस जांच को राजनीति से प्रेरित कदम बताया है।
वोटर लिस्ट-पैन कार्ड समेत यह 15 दस्तावेज नागरिकता का सबूत नहीं

इससे पहले बीते 18 फरवरी को एंटी-करप्शन ब्यूरो ने कांग्रेस नेता वीएस शिवकुमार और तीन अन्य के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। पिछले सप्ताह केरल सरकार ने शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए विजिलेंस को हरी झंडी दे दी थी।
https://twitter.com/ANI/status/1230396700713291783?ref_src=twsrc%5Etfw
केरल सरकार से शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगने के बाद प्राथमिक जांच के आधार पर ब्यूरो द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा नियमों के मुताबिक राज्यपाल की स्वीकृति मांगी गई। राज्यपाल द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद गृह सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
Big News: एक नहीं बल्कि कई मामलों में पुलिस पहुंची भाजपा विधायक को गिरफ्तार करने, पहले ही हो चुके थे फरार

इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि वीएस शिवकुमार के खिलाफ की जा रही जांच राजनीति से प्रेरित है।
ओमान चंडी के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (यूडीएफ) सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे शिवकुमार ने कहा कि इस मामले की जांच पहले वीएसीबी ने की थी और उन्हें क्लीन चिट दी थी।

ट्रेंडिंग वीडियो