राजनीति

बिना नुकसान पहुंचाए बंगला खाली कर दें तेजस्वी: सुशील मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बंगले को बिना कोई क्षति पहुंचाए बंगला जल्द खाली करने को कहा है।

पटनाSep 19, 2017 / 01:47 pm

Dharmendra

पटना . बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आवंटित बंगले को आगे भी जारी रखे जाने की अपील को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। इसके बाद वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिना कोई क्षति पहुंचाए बंगला जल्द खाली करने को कहा है। बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी को 5 देशरत्न मार्ग का बंगला दिया गया था, जिसे जुलाई में सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद बनी नई सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए सुशील मोदी को दिया गया है। नीतीश सरकार ने पिछले हफ्ते तेजस्वी के उस निवेदन को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगला उनके पास रहने दिया जाए। इस पर सुशील मोदी का कहना है कि चूंकि सरकार ने तेजस्वी यादव की अपील खारिज कर दी है तो जल्द से जल्द उन्हें बंगला खाली कर देना चाहिए। उन्हें सरकारी कामों में परेशानी हो रही है।
लालू बोले, जहां मर्जी हो वहां रहे मोदी
इस विवाद पर राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा है कि वह बंगले के लिए लडऩा नहीं चाहते हैं। यह सुशील मोदी की मर्जी है वह जिस बंगले में चाहते हैं,उसी में रहें। अब तेजस्वी को यह बंगला छोडऩे के बाद पोलो रोड स्थित सरकारी बंगले में रहना होगा। अभी इस बंगले में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रह रहे हैं।
तेज प्रताप भी खाली करेंगे
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को 3 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला छोडऩा होगा। अब यह सरकारी बंगला बिहार विधान परिषद के सभापति को आवंटित किया है। सरकार ने नीतीश मंत्रिमंडल के मंत्रियों को सरकारी बंगला आवंटित कर दिया। कृषि मंत्री प्रेम कुमार को तीन सर्कुलर रोड, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव को दो स्ट्रैंड रोड, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल को 12 स्ट्रैंड रोड, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार को चार स्ट्रैंड रोड, पीएचइडी मंत्री बिनोद नारायण झा को 39 हार्डिंग रोड, नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को तीन टेलर रोड स्थित सरकारी बंगला दिया है।

Home / Political / बिना नुकसान पहुंचाए बंगला खाली कर दें तेजस्वी: सुशील मोदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.