script

मोदी सरकार पर फिर बरसीं ममता बनर्जी, ‘वाह नोटबंदी? स्विस बैंक में धन जा रहा है’

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2018 09:35:23 am

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता ने एक ट्वीट में कहा, ‘वाह! नोटबंदी? स्विस बैंक में धन जा रहा है और भारत को नुकसान हो रहा है।’

Mamta

मोदी सरकार की नोटबंदी पर फिर बरसीं ममता बनर्जी, ‘वाह नोटबंदी? स्विस बैंक में धन जा रहा है’

कोलकाता। स्विस बैंकों में बीते साल भारतीयों की जमा रकम के बढ़ने की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के कदम को लेकर कटाक्ष किया। ममता ने कहा कि धन स्विस बैंक में जा रहा है, जबकि भारत को नुकसान हो रहा है। ममता ने एक ट्वीट में कहा, ‘वाह! नोटबंदी? स्विस बैंक में धन जा रहा है और भारत को नुकसान हो रहा है।’ गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 की रात भारत सरकार ने अचानक नोटंबदी का ऐलान किया था। तब इसका मुख्य मकसद काले धन पर लगाम लगाना भी बताया गया था। तब से लेकर अब तक इस पर देशव्यापी बहस जारी है।
महासंकट में दिल्लीः कल से बंद रहेगी मेट्रो, डीएमआरसी और कर्मचारियों में बातचीत नाकाम

50 फीसदी बढ़ा स्विस बैंक में जमा धन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगातार तीन साल तक गिरावट के बाद भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में जमा धन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। यह बीते साल के मुकाबले 2017 में 1.02 अरब स्विस फ्रैंक हो गई। अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार द्वारा स्विट्जरलैंड के साथ हुए एक समझौते के तहत एक जनवरी, 2018 से लेकर उसके बाद का पूरा आंकड़ा हमें उपलब्ध कराया जाएगा।
खाद्य वस्तुओं की बढ़ती महंगाई मोदी सरकार का बयान, ‘सतत निगरानी जरूरी’

गोयल ने यूपीए सरकार पर फोड़ा था ठीकरा

स्विस बैंक में भारतीयों की जमा रकम बढ़ने के सवाल पर गोयल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि विदेश भेजी हुई रकम में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है, ऐसा रिजर्व बैंक के उदारीकृत विप्रेषण योजना (लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम) के कारण है, जिसे पूर्ववर्ती (संप्रग) सरकार लेकर आई थी। इसके तहत देश में रहने वाला कोई व्यक्ति ढाई लाख डॉलर प्रति वर्ष भेज सकता है।’

ट्रेंडिंग वीडियो