राजनीति

महाराष्‍ट्र: जब शिवसेना के एनडीए छोड़ने पर नीतीश कुमार से पूछे ये सवाल, तो मिला ये जवाब

महाराष्‍ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन टूटा
नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब
कांग्रेस ने दिया एनसीपी-शिवसेना गठबंधन को बाहर से समर्थन

Nov 11, 2019 / 04:03 pm

Dhirendra

नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र में सरकार गठन को लेकर सोमवार को दिल्‍ली से लेकर मुंबई तक घमासान जारी है। फिलहाल शिवसेना के सियासी तेवर से महाराष्‍ट्र में बीजेपी के साथ उसका गठबंधन टूटना लगभग तय माना जा रहा है। इस घटनाक्रम को लेकर जब मीडिया वालों ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से शिवसेना के एनडीए छोड़ने को लेकर सवाल पूछा, तो उन्‍होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया। 
राष्‍ट्रीय जनता दल ( RJD ) प्रमुख और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से जब मीडिया की ओर से पूछा गया कि महाराष्‍ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन टूटने के मुद्दे पर आप क्‍या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि वो जाने भाई, इसमें हमको क्‍या मतलब। इस सवाल का जवाब तो वही लोग देंगे। उनके इस रुख से साफ हो गया कि सीएम नीतीश कुमार इस सवाल का जवाब नहीं देने से बचकर निकल गए।
https://twitter.com/ANI/status/1193767556403712000?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्‍ट्र में शिवसेना के नेतृत्‍व में सरकार का गठन लगभग तय है। बीजेपी की ओर से सरकार बनाने से इनकार और राज्‍यपाल द्वारा शिवसेना को सरकार बनाने के लिए न्‍योता मिलने के बाद से महाराष्‍ट्र की राजनीति में सियासी उथल-पुथल तेज हो गया है। देर रात तक मातोश्री में एनसीपी, कांग्रेस और निर्दलियों के साथ गठबंधन को लेकर माथापच्‍ची जारी रही।
महाराष्ट्र में जारी सत्ता के झगड़े के बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने शिवसेना-एनसीपी गठबंधन को बाहर से समर्थन देने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और यही फैसला हमारा है। फिलहाल पार्टी अपने पूर्व के स्‍टैंड पर कायम है।
दूसरी ओर सरकार बनाने के लिए एनसीपी की शर्त मानते हुए मोदी सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविंद सावंत अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सांवत आज अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

अरविंद सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार गठन को लेकर 50—50 का फॉर्मूला बना था। जबकि अब इस फार्मूले पर कोई अमल नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपना वायदा पूरा करने में आनाकानी करती है, उसके साथ दिल्ली सरकार में शामिल रहने का कोई औचित्य नहीं है। यही वजह है कि मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

Home / Political / महाराष्‍ट्र: जब शिवसेना के एनडीए छोड़ने पर नीतीश कुमार से पूछे ये सवाल, तो मिला ये जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.