scriptWhy Chief Ministers of UP, Uttarakhand and Goa repeat | मिशन 2024: BJP ने यूपी, उत्तराखंड और गोवा में पुराने चेहरों पर दांव खेलकर दिए 2 बड़े संदेश | Patrika News

मिशन 2024: BJP ने यूपी, उत्तराखंड और गोवा में पुराने चेहरों पर दांव खेलकर दिए 2 बड़े संदेश

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2022 07:09:54 am

Submitted by:

Navneet Mishra

Assembly elections 2022: भारतीय जनता पार्टी चाहती तो अच्छे बहुमत की स्थिति में संबंधित राज्यों में किसी को भी नेतृत्व के नाम पर थोप सकती थी। लेकिन, 2024 से पहले नेतृत्व को लेकर अनावश्यक प्रयोग को भाजपा जरूरी नहीं मानती। पार्टी सूत्रों का कहना है कि Yogi Adityanath , Pramod Sawant और Pushkar Singh Dhami को पहली बार थाली में सजाकर सत्ता का मुकुट मिला था, लेकिन इस बार 2022 के चुनाव में इनकी भी मेहनत समाई है। इसे देखते हुए, पहले से आजमाए चेहरों को और मजबूत कर भाजपा उनमें आत्मविश्वास जगाने की कोशिश कर रही है।

yogi_adityanath_and_modi.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
Assembly elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा के युवा मुख्यमंत्रियों को दोबारा मौका देकर कई संदेश दिए हैं। पहला संदेश है कि राज्यों में अच्छा बहुमत मिलने के बावजूद पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नेतृत्व को लेकर किसी तरह का प्रयोग नहीं करना चाहती। पार्टी का ध्यान मौजूदा चेहरों को और मजबूत कर उनके स्थानीय नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने की कोशिश है। दूसरा बड़ा संदेश है कि भविष्य और राष्ट्रीय राजनीति के लिए नया और युवा नेतृत्व तैयार करने की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.