राजनीति

योगी आदित्यनाथ बोले – पश्चिम चंपारण के लोग भी जम्मू-कश्मीर में घर बनाकर रह सकते हैं

कांग्रेस ने देश में कानून का राज स्थापित नहीं होने दिया।
देश का हर नागरिक जम्मू-कश्मीर में घर बनाकर रह सकता है।

Oct 28, 2020 / 03:47 pm

Dhirendra

,,

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान सुबह से जारी है। बिहार में मतदान को लेकर लोगों को पहले से ज्यादा उत्साह है। इस बीच उत्तर प्रदेश के चपपटिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब अगर पश्चिम चंपारण के लोग जम्मू-कश्मीर में घर बनाना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं। आपको कोई नहीं रोक सकता।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में रहने से लोगों को वंचित रखा

कांग्रेस की सरकार ने अभी तक आपको इससे वंचित रखा, लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने 73 साल बाद एक देश एक कानून पर अमल करते हुए देश के सभी लोगों को जम्मू—कश्मीर में जमीन खरीदकर रहने का अवसर प्रदान किया है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश में कुछ विधानसभा सीटों उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव में भी बीजेपी को एकपक्षीय जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर संभव कोशिश में जुटे हैं।

Home / Political / योगी आदित्यनाथ बोले – पश्चिम चंपारण के लोग भी जम्मू-कश्मीर में घर बनाकर रह सकते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.