संभवता अगले महीने लॉन्च हो सकती है नई 2021 टाटा सफारी।
ताजा तस्वीर में बेहतरीन स्टाइल वाली रियर क्वार्टर विंडो दिखाई गई।
सात सीट वाली SUV Gravitas को नई Safari के रूप में जाना जाएगा।
All new 2021 Tata Safari creats buzz before launch
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने संभावित रूप से अगले महीने होने वाली न्यू-जेनरेशन सफारी एसयूवी की लॉन्चिंग से पहले बाजार में इसे लेकर ग्राहकों के भीतर जिज्ञासा पैदा करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसके चलते कंपनी ने इस एसयूवी के नए टीज़र के कुछ ही दिनों बाद नए अवतार में नए एसयूवी के नए चेहरे की झलक दिखाई।