scriptबाजार में आई AUDI की पहली इलेक्ट्रिक SUV E-tron, अब माइलेज का टेंशन हो जाएगा खत्म | AUDI Electric SUV E tron's Unveiled in Market | Patrika News

बाजार में आई AUDI की पहली इलेक्ट्रिक SUV E-tron, अब माइलेज का टेंशन हो जाएगा खत्म

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2018 10:28:33 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी बेहतरीन फुल इलेक्ट्रिक सीरीज प्रोडक्शन कार The e-tron को पेश किया है।

Audi E-tron

बाजार में आई AUDI की पहली इलेक्ट्रिक SUV E-tron, अब माइलेज का टेंशन हो जाएगा खत्म

जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी बेहतरीन फुल इलेक्ट्रिक सीरीज प्रोडक्शन कार The e-tron को पेश किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये कार इस साल के आखिर तक अमेरिका और यूरोप में लॉन्च हो जाएगी। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
ये भी पढ़ें- 2 लाख से भी कम में मिल रही हैं ये शानदार कारें, माइलेज जानकर उड़ जाएंगे होश

पावर और स्पेसिफिकेशन
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं जो कि 360 पीएस की पावर और 516 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करती हैं। इन दोनों मोटर की ये खासियत है कि ये थोड़ा सा भी CO2 उत्सर्जन नहीं करती हैं। इसी के साथ इस कार में बूस्ट मोड दिया गया है जिससे कार का इंजन सिर्फ 8 सेकंड के लिए 408पीएस की अधिकतम पावर पैदा करता है। इस एसयूवी में 2व्हील ड्राइव के साथ-साथ ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इस एसयूवी में 95 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग की मदद से मात्र 30 मिनट में 80 प्रतिशथ तक चार्ज हो जाती है।
ये भी पढ़ें- इस मामले में PM मोदी से भी ज्यादा पावरफुल है ये विधायक, महंगी कारों से लेकर हवाई जहाज तक है घर में खड़ा

अगर भारत में लॉन्चिंग की बात की जाए तो ये एसयूवी 2019 लॉन्च हो जाएगी। अगर आकार की बात की जाए तो एसयूवी क्यू5 से बड़ी और क्यू7 से छोटी है।
ये भी पढ़ें- लग्जरी फीचर्स से लैस होगी Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार, कीमत महज 6.34 लाख रुपये

रफ्तार
अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। ये एसयूवी मात्र 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो एसयूवी एक बार फुल चार्ज होकर 400 किमी की दूरी तय कर सकती है। भारत के हिसाब से इस एसयूवी का चार्जिंग सिस्टम काफी बेहतरीन है, क्योंकि यहां पर चार्जिंग की सुविधा ठीक-ठाक नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो