पॉपुलर कार और बाइक

Escorts ने पेश किया की देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें क्या है खास

एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन वाहन निर्माता कंपनी Escorts लिमिटेड ने निर्यात एवं घरेलू बाजार के लिए भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पेश किया है

Sep 07, 2017 / 04:31 pm

कमल राजपूत

एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन वाहन निर्माता कंपनी Escorts लिमिटेड ने निर्यात एवं घरेलू बाजार के लिए भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने दो और ट्रैक्टर्स लॉन्च किए है। ये सभी ट्रैक्टर्स न्यू एस्कॉर्ट ट्रैक्टर सीरीज (NETS) के तहत उतारे गए है। इस सीरीज के तहत तीन ट्रैक्टर- इलेक्ट्रिक, हाइड्रोस्टेटिक और रैग्यूलर कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर पेश किए गए है। बता दें एस्कोर्ट्स की ओर से प्रद्धशिर्त किए गए ये ट्रैक्टर यूरोप एवं अमेरिका के चार स्तरीय उत्सर्जन मानकों के अनुकूल हैं।
मिली जानकारी के अुनसार कंपनी साधारण कॉन्पैक्ट ट्रैक्टर को साल 2018 की पहले क्वार्टर में पेश करेगी जबकि दूसरी तिमाही में हाइड्रोस्टेटिक ट्रैक्टर को उतारा जाएगा। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को बिक्री में लाने के लिए अभी एक से दो साल का समय लगेगा। इन ट्रैक्टर्स के लिए कंपनी ने 20-30 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट किया है।
न्यू एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर सीरीज (नेट्स) श्रेणी के तहत पेश किए गए ट्रैक्टर्स में 22 से 30 हॉर्सपावर क्षमता वाले कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर, धान तथा अन्य फसलों के अनुकूल उपकरणों के परिचालन में सक्षम क्रॉसओवर ट्रैक्टर्स, चालकों की सहूलियत के लिए केबिन वाले ट्रैक्टर्स भी शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका, यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और आसियान देशों के उपभोक्ताओं को ध्यान में रख पेश किया गया।
इंजन की बात करें तो इनमें 22 bhp से 30 bhp पावर आउटपुट की क्षमता है। इनके जरिए कई तरह के काम किए जा सकेंगे। ट्रैक्टर्स के चारों पहियों में ब्रेक दिए गए हैं। वैसे आम तौर पर ट्रैक्टर्स के पिछले पहियों में ही ब्रेक दिए जाते हैं।
इस ट्रैक्टर की लांचिंग पर escorts के एमडी निखिल नंदा ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की लॉन्चिंग कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। हमने आज की स्थिति और किसानो की जरूरतों को देखते हुए ये प्रोडक्ट मार्केट में उतारे है। यह प्रोडक्ट हमारी बेहतर इंजीनियरिंग का एक नमूना है। यह नई ट्रैक्टर सीरीज एक अलग एक्सपीरियंस और कम्फर्ट देगी।

Home / Automobile / Popular Cars & Bikes / Escorts ने पेश किया की देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें क्या है खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.